अर्जुन कपूर का उनकी बहन अंशुला कपूर संग बॉन्ड जगजाहिर है. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं. पहली बार अर्जुन कपूर एक चैट शो में अपनी बहन अंशुला कपूर संग शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने अपनी ट्यूनिंग और एक-दूसरे की लव लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट खोले. सेलेब्रिटी चैट शो में अंशुला ने बताया कि वो भाई अर्जुन कपूर की कौन सी एक्स-गर्लफ्रेंड को सबसे कम पसंद करती हैं?
इस सवाल का अंशुला ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा- मैं उनकी सभी गर्लफ्रेंड्स को पसंद करती हूं. मेरी उनकी सारी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के साथ दोस्ती भी है. मालूम हो आजकल अर्जुन कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. दोनों के इस साल शादी करने की भी चर्चा रहती है. इन दिनों मलाइका और अर्जुन को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.
Splash & splatter... @the.vainglorious @diesel @trickers_shoes #checkitout #namasteenglandpromotions
अंशुला ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें भाई की फिल्म फाइंडिंग फैनी बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. अंशुला से रैपिड फायर राउंड के दौरान पूछा गया कि उनकी नजर में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर में से कौन बेहतर एक्टर है? जवाब में अंशुला ने कहा- अर्जुन भैया. बहन के जवाब के बाद एक्टर ने तुरंत कहा- नहीं बोलती तो मुझसे मार भी खाती.
Advertisement
बता दें, अर्जुन अपनी सभी बहनों के करीब हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद से उनका जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ भी रिश्ता बेहतर हो गया है. एक्टर अपनी सभी बहनों के लिए प्रोटेक्टिव हैं. चैट शो में अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में डेट करना शुरू किया था.