scorecardresearch
 

भाई अर्जुन कपूर की कौन सी गर्लफ्रेंड को नापसंद करती हैं अंशुला?

अर्जुन कपूर अपनी सभी बहनों के करीब हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद से उनका जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ भी रिश्ता बेहतर हो गया है. एक्टर अपनी सभी बहनों के लिए प्रोटेक्टिव हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर-अंशुला कपूर (इंस्टाग्राम)
अर्जुन कपूर-अंशुला कपूर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

अर्जुन कपूर का उनकी बहन अंशुला कपूर संग बॉन्ड जगजाहिर है. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं. पहली बार अर्जुन कपूर एक चैट शो में अपनी बहन अंशुला कपूर संग शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने अपनी ट्यूनिंग और एक-दूसरे की लव लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट खोले. सेलेब्रिटी चैट शो में अंशुला ने बताया कि वो भाई अर्जुन कपूर की कौन सी एक्स-गर्लफ्रेंड को सबसे कम पसंद करती हैं?

इस सवाल का अंशुला ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा- मैं उनकी सभी गर्लफ्रेंड्स को पसंद करती हूं. मेरी उनकी सारी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के साथ दोस्ती भी है. मालूम हो आजकल अर्जुन कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. दोनों के इस साल शादी करने की भी चर्चा रहती है. इन दिनों मलाइका और अर्जुन को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.

Advertisement

Splash & splatter... @the.vainglorious @diesel @trickers_shoes #checkitout #namasteenglandpromotions

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

Thank you @karanjohar for deciding on this combination. Koffee has always been my fav playground but after this it’s special for so much more. @janhvikapoor #koffeewithkaran

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अंशुला ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें भाई की फिल्म फाइंडिंग फैनी बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. अंशुला से रैपिड फायर राउंड के दौरान पूछा गया कि उनकी नजर में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर में से कौन बेहतर एक्टर है? जवाब में अंशुला ने कहा- अर्जुन भैया. बहन के जवाब के बाद एक्टर ने तुरंत कहा- नहीं बोलती तो मुझसे मार भी खाती.

I have a parrot on my shoulder & guess what she's confused by !!! My fashion choices....‬ ‪Ya I’m sorry that yellow Fanny pack is mine & you ain’t getting it no matter how hard you stare !!! @anshulakapoor, happy rakhi to you !!! ‪You're lucky you have such an amazingly warm, genuine, funny cool, sorted & fashion forward brother !!! Ya and you're not a shabby sister yourself too (actually you're the best) !!! #findingfanny literally

Advertisement

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

बता दें, अर्जुन अपनी सभी बहनों के करीब हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद से उनका जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ भी रिश्ता बेहतर हो गया है. एक्टर अपनी सभी बहनों के लिए प्रोटेक्टिव हैं. चैट शो में अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में डेट करना शुरू किया था.

Advertisement
Advertisement