म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक #MeeToo कंट्रोवर्सी का सामना कर रहे हैं. अनु मलिक पर सोना महापात्रा, श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं ने शोषण के आरोप लगाए थे. अनु मलिक ने हाल ही में अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी थी और इन्हें झूठा बताया था.
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को अनु मलिक की बातों पर यकीन नहीं हो रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में तनुश्री एक चैनल पर अनु मलिक को शो का जज नियुक्त करने पर भड़क गईं. इसके अलावा तनुश्री ने शो की अन्य जज नेहा कक्कड़ के भी अनु मलिक के साथ काम करने पर निशाना साधा है.
मिड-डे को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा, मुझे ये सोच कर भी हैरानी होती है कि सोनी जैसे चैनल ने उन्हें काम करने दिया. सोनी खुद को फैमिली-फ्रेंडली चैनल के रूप में दिखाता है और वह एक ऐसे आदमी को काम करने दे रहे हैं जिस पर कई प्रोफेशनल और हाई प्रोफाइल महिलाओं ने शोषण के आरोप लगाए हैं.
तनुश्री दत्ता ने दिया ये जवाब-
तनुश्री ने कहा, क्या मानव मूल्यों से ज्यादा किसी चैनल के लिए टीआरपी जरूरी है? जिम्मेदारी लोगों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ सोना महापात्रा, अनु मलिक को शो का जज बनाने पर लगातार निशाना साध रही हैं.
इसके अलावा तनुश्री दत्ता ने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधते हुए कहा, हाल ही में शो के एक एपिसोड में नेहा के गाल पर कंटेस्टेंट ने जबरन चूमा. यह एक बड़ी कंट्रोवर्सी है. तनुश्री ने आगे कहा, नेहा कक्कड़ ने इस हरकत के दौरान ये महसूस कर लिया कि जब कोई जबरन चूमता तो कैसे शोषण महसूस होता है. बावजूद इसके नेहा शो में अनु मलिक के साथ काम कर रही हैं.