सोना मोहापात्रा अपनी सिंगिंग के साथ ही साथ अपने बयानों को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में रहती हैं. वे बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तीखी आलोचना कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनु मलिक का नाम Metoo विवाद में भी आ चुका है. अनु मलिक पर ना केवल सोना मोहापात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं बल्कि श्वेता पंडित ने भी आरोप लगाए थे.
अनु को इन आरोपों के बाद रियैल्टी शो इंडियन आयडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन वे काफी समय बाद एक बार फिर अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि वे बच्चों के रियैल्टी सिंगिंग शो के साथ ही एक बार फिर जज के तौर पर वापसी कर सकते हैं.
Anu Malik, these were the reasons, rhyme you go figure.
👇🏾👇🏾👇🏾
“Anu Malik’s predatory behaviour was commonplace during Indian Idol shoots”https://t.co/Z9NtfPxFNO
“Anu Malik lifted my skirt and dropped his pants, claims survivor” https://t.co/STZb9cYY4M @IndiaMeToo https://t.co/0Qdk9mjQvh
— SONA (@sonamohapatra) July 31, 2019
सोना ने एक और ट्वीट में कहा था कि 'सुपरस्टार सिंगर के प्रोड्यूसर्स को ध्यान देना चाहिए. आपके शो में 2 साल से लेकर 15 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं और सिंगर श्वेता पंडित अनु मलिक के बारे में कई ऐसी बातें बोल चुकी हैं जिससे साफ होता है कि अनु मलिक के साथ बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं.' गौरतलब है कि अनु मलिक ने हाल ही में अपना एक नया गाना लॉन्च किया है. इस गाने में वे रैपर पैरी जी के साथ काम कर रहे हैं. वही अनु मलिक के वकील ने अपने क्लाइंट पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि इन आरोपों द्वारा मलिक की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.