इस साल डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का जन्मदिन खास रहा. इस स्पेशल मौके पर हंसल मेहता, रितेश देशमुख, मृणाल ठाकुर, सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी मजेदार अंदाज में अनुभव को विश किया. उन्होंने अनुभव के 55 वर्ष होने पर उन्हें मजाकिया अंदाज में बूढ़ा कहा. इसपर अनुभव ने भी मजेदार जवाब दिया है. उनके ये फनी ट्वीट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
अनुराग कश्यप ने अनुभव को बधाई देते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे बूढ़े आदमी...अपने आप को ऐसे ही रीइन्वेंट (प्रतिभा का आविष्कार) करते रहो.' वहीं मनोज बाजपेयी ने लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका ये साल शांति, कामयाबी, विस्की और ढेर सारे मटन से भरा रहे. आपको फैटलेस सेल्फी की बधाई'.
ऐ मनोजवा। Thankuuuuuu. https://t.co/iwgPSvQglq
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 22, 2020
दोनों के इस फनी विश पर अनुभव सिन्हा ने भी मस्ती भरा जवाब दिया. पहले तो उन्होंने मनोज बाजपेयी को लिखा- 'ऐ मनोजवा, थैंक्यू'. बाद में उन्होंने अनुराग कश्यप के ट्वीट पर दोनों को एक साथ लपेटे में लेते हुए लिखा-'तुम और मनोज जलते हो मेरे यौवन से?? कभी समझाओ बैठ के. वो क्या है तुम्हारी सिंगल माल्ट? उसी के साथ'. तीनों का यह फनी ट्विटर बैंटर लोगों का दिल जीत रहा है. अनुभव ने बाकी सेलेब्स के बधाई मैसेजेज पर भी कुछ इसी तरह जवाब दिया है.
तुम और मनोज जलते क्यों हो मेरे यौवन से??? कभी समझाओ बैठ के। वो क्या है तुम्हारी Single Malt? उसके साथ। https://t.co/F2tX3HDW8T
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 23, 2020
वहीं जब फिल्म क्रिटिक ने उन्हें विश करते हुए लिखा- 'हाल फिलहाल में किसी और फिल्मकार को हिंदी मीडिया और साहित्स बिरादरी ने इतना स्नेह, प्यार और आदर नहीं दिया'. इसपर अनुभव सिन्हा ने कहा- 'बिल्कुल सहमत, अभीभूत हूं. धन्यवाद देने की शुरुआत नहीं कर पा रहा हूं. कहां से शुरू करूं. सबको ढेरों ढेरों प्यार. कंधे थोड़े भारी महसूस हो रहे हैं. छोटा सा संदेश अनुराग कश्यप के लिए. बूढ़ा होगा तू, मैं जवान हूं.'
बिलकुल सहमत। अभीभूत हूँ। धन्यवाद देने की शुरुआत नहीं कर पा रहा। कहाँ से शुरू करूँ। सबको ढेरों ढेरों प्यार। कंधे थोड़े भारी महसूस हो रहे हैं but what the fuck. Will try and live up to so much love. छोटा सा संदेश अनुराग कश्यप के लिए। बूढ़ा होगा तू। मैं जवान हूँ। https://t.co/b0TMeTA4QI
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 22, 2020
जब करण के शो पर कृति सेनन ने सुशांत को कहा था सबसे टैलेंटेड एक्टर, Video
सोनम कपूर पर भड़के हिना खान के बॉयफ्रेंड, नेपोटिज्म पोस्ट पर लगाई क्लास
क्या आयुष्मान संग अगले प्रोजेक्ट का अनुभव ने दिया हिंट
इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने भी अनुभव को विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे अनुभव सिन्हा सर, आर्टिकल 15 के लिए धन्यवाद, इस साल मैं आपके साथ कुछ और भी शानदार काम करने का इंतजार कर रहा हूं'. इस पर अनुभव ने लिखा- 'खुराना तुम्हारा क्या बिगाड़ेगा जमाना, जल्द उड़ाते हैं नयी पतंग एक.'
खुराना तुम्हारा क्या बिगाड़ेगा ज़माना। जल्द उड़ाते हैं नयी पतंग एक। https://t.co/AREvPhLREm
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 23, 2020
बता दें अनुभव सिन्हा ने साल 2000 में पहली फिल्म 'तुम बिन' बनाई थी. इसके बाद वे रा वन आदि कई फिल्मों का निर्देशन किया. थप्पड़ और आर्टिकल 15 जैसी शानदार फिल्में भी अनुभव सिन्हा ने ही बनाई है. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी.