अपनी आने वाली फिल्म 'मुल्क' को लेकर ट्रोल किए जा रहे फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी फिल्म में न अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है और न ही कांग्रेस या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) या किसी और हिंदू या मुस्लिम संगठन का पैसा.
Mulk Trailer: 'हर मुसलमान टेररिस्ट नहीं', क्या साबित कर पाएंगे ऋषि
बता दें इस फिल्मकार पर फिल्म के प्रमोशन के लिए मुसलमानों की सहानुभूति हासिल करने का आरोप लगाया जा रहा है. फिल्म के निर्देशक अनुभव ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट कर नकारात्मक टिप्पणियां करने वालों को आड़े हाथों लिया. उनकी ये फिल्म एक मुस्लिम परिवार पर लगे देशद्रोह के आरोप और फिर समाज में सम्मान वापस पाने की उनकी कवायद के बारे में है.
Mulk Teaser: बुजुर्ग मुसलमान के रोल में ऋषि कपूर बोले- 'मैं देशद्रोही नहीं'
अनुभव ने ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई कि कैसे हर दिन ढेरों पोस्ट लिखे जा रहे हैं और चार सालों से हर घंटे बिना नाम और चेहरे के घृणित पोस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट करते हुए लिखा, "'मुल्क' में दाऊद इब्राहिम का पैसा नहीं लगा है. आप उससे पूछ सकते हैं. यहां तक कि कांग्रेस का भी नहीं, आप राहुल (गांधी) से पूछ सकते हैं और आरएसएस का भी नहीं लगा है, आप मोहन भागवतजी से पूछ सकते हैं. इसमें श्रीमान दीपक मुकुट और उनके पिता कमल मुकुट का पैसा लगा है, जो इस बिजनेस के दिग्गज है.'
अनुभव ने कहा, "नहीं, मेरा हर पोस्ट 'मुल्क' के बारे में नहीं है. हम फिल्म के प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, इसे बनाने में हमने इससे भी ज्यादा खर्च किए. ये ट्वीट फिल्म के प्रमोशन का एक छोटा सा हिस्सा हैं और जैसा कि मैंने कहा है कि हमारी अपनी एक जिंदगी है और एक आवाज है."
फिल्मकार ने कहा कि ट्रोलर्स के पोस्ट पढ़ कर उन्हें हंसी आती हैं और साथ ही वह बुरा भी महसूस करते हैं. अनुभव ने कहा कि 'मुल्क' एक अच्छी फिल्म है और इसका हिंदू या मुस्लिम से नहीं बल्कि आपसे और मुझसे लेना-देना है. इस फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा, आशुतोष राणा, प्राची शाह पंड्या, वर्तिका सिंह, अश्रुत जैन और इंद्रनील सेनगुप्ता हैं.An open letter to all the trolls. Bring it on!!! pic.twitter.com/QSLMOBLmnz
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
पेश है अनुभव सिन्हा के ट्रोलर्स को कुछ मजेदार जवाबों वाले ट्वीट्स:
मोहतरमा मिल्खा सिंह, सूरमा, गुरु इत्यादि भूल गयीं? भगत सिंघ पे तो एक हफ़्ते में चार बनायी थीं हमने। अब उनकी सुनिए। Good Fellas, Scarface आर उन्होंने तो हिटलर तक पे बनायी। बोलिए जय श्रीराम। https://t.co/sdC08vjLJG
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
झूठ मत बोलो भाई। मैंने कब कहा की सिर्फ़ मुसलमानों पर ज़ुल्म हो रहा है। इस समय तो पूरे देश पर हो रहा है भाई। और रहा बात हमारे अवार्ड का तो हम सीख रहे हैं भाई अभी। कश्यप बीच बीच में लाता है न? और एक बात सीरीयस। कोई भी हत्या हुई। कोई भी। तो वो ग़लत। एकदम ग़लत। https://t.co/U1HRxPwrAD
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
तो आप जय श्रीराम बोलने से इंकार कर रहे हैं??? मैं तो भगवान राम का भक्त हूँ। बनारस का हूँ तो शिव भक्त भी हूँ। पर मेरे मुसलमान दोस्तों के लिए अल्लाह ही अकबर है। उन दोस्तों के विश्वास का भी सम्मान है। अब बोलो जय श्रीराम। बोलो। https://t.co/PNxrFaWFgd
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
पहली सदी में। यहूदियों ने रोमन के विरुद्ध किया था। आधुनिक आतंकवाक भी उन्नीसवीं सदी में Ireland में हुआ था। बीच में French Revolution भी है। मुसलमान तो बहुत बाद में आए। अब बोलो जय श्रीराम। बोलो। https://t.co/VtYGb1iclz
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
पिक्चर देख लिए हैं क्या? देख के बात कीजिएगा। और कोई पिक्चर दुनिया में बताइए जिसमें आतंकवाद को निर्दोष साबित किया गया हो। मैं जानता हूँ। आप तो वो भी नहीं जानते होंगे। अब बोलिए जय श्रीराम। https://t.co/yw9QbYNVnk
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
हिंदू को ग़लत कहाँ बोला, video की timeline पे जा के बताओ। मैं भी देखूँ। हिंदू ग़लत कैसे? मैं हिंदू नहीं हूँ? आप ठेकेदार हैं? इंसान ग़लत बोला। हरकत ग़लत बोली। https://t.co/znD9jhVA5d
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
मैं महिलाओं का सम्मान करता हूँ। वो ग़लत हों तो चुप हो जाता हूँ। मेरी चुप को अन्यथा न लें। जय श्रीराम। https://t.co/wLJmEdi04C
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018