फिल्म थप्पड़ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने सरोज खान के निधन के बाद उनसे माफी मांगी है. अनुभव सिन्हा ने बताया है कि उन्हें सरोज खान से ना मिलने का मलाल हो रहा है. उन्होंने बताया कि सरोज की हेल्थ के बारे में वे जानते थे, लेकिन एक बार भी उनसे मिलने नहीं गए. ऐसे में अब जब सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं तो इस बात को सोचकर अनुभव पछता रहे हैं.
अनुभव बोले सॉरी मास्टर जी
उन्होंने सरोज खान संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे पता था वो अस्पताल में हैं और मैं एक बार भी उन्हें देखने के लिए नहीं गया. मुझे ये सोचकर बहुत बुरा लग रहा है. सिर्फ उनकी हेल्थ के बारे में पता रखने से मुझे लगता रहा कि मैं उनकी परवाह करता हूं. लेकिन शायद वो काफी नहीं था. सॉरी मास्टर जी. #SarojKhan.'
I knew she was in the hospital and I didn’t go see her once. I feel so terrible about this. Just keeping track of her health made me feel I cared. May be not enough... Sorry Master Ji. #SarojKhan pic.twitter.com/uoHyM15nsv
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 4, 2020
बता दें कि मास्टर जी उर्फ सरोज खान का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. सरोज खान 71 साल की थीं. बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर मानी जाने वाली सरोज खान के जाने पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी.
मीरा राजपूत ने शेयर की शाहिद की थ्रोबैक फोटोज, बोलीं- ये चॉकलेट बॉय नहीं
लॉकडाउन खुलने का इंतजार करते हुए बूढ़े हो गए राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी, Photo
अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, श्वेता तिवारी, करीना कपूर खान, रेमो डीसूजा, प्रियंका चोपड़ा संग कई नामी हस्तियों ने सरोज संग बिताएं पलों और उनकी बातों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. सरोज खान ने बॉलीवुड और टीवी के कई छोटे-बड़े सितारों को डांस सिखाया था. उन्होंने इंडस्ट्री में 2000 से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए थे.