डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने 'तुम बिन' के बाद, 'तुम बिन 2' बनाई और अब फिल्म रिलीज होने को तैयार है. अनुभव ने 'तुम बिन' के दिनों को याद करते हुए अपनी कहानी बयां की है.
अनुभव ने कहा, 'तुम बिन 2' की नींव 2001 में रखी गई थी. 'तुम बिन' के रिलीज होने के बाद भी उसका क्रेज लोगों में जिंदा है. 2011 -12 में जब मैं ट्विटर पर एक्टिव हो गया तो लोगों की तारीफ और डिमांड आने लगी. लोग 'तुम बिन' की तारीफ करते थे और इसके पार्ट 2 की डिमांड करने लगे. अभी भी कुछ 23-24 साल के ऐसे लोग मिलते हैं जो कहते हैं 'सर तुम बिन मेरी फेवरट फिल्म है.' मैं मन ही मन सोचता हूं कि उस समय तक तो वो 7-8 साल के रहे होंगे, उन्हें 'तुम बिन' कैसे इतनी अच्छी लगी. बाद में पता चला कि उन लोगों ने पहले गाने सुने थे और फिर फिल्म देखी थी.
कुछ साल पहले भूषण कुमार ने कहा कि 'यार तुम बिन 2 बनाते हैं.' लेकिन मेरे पास तब कोई कहानी नहीं थी. फिर पिछले साल अक्टूबर में एक कहानी मिली. मैंने भूषण जी को वो कहानी सुनाई, उन्होंने मेरे हाथ में 11 रुपये निकालकर दे दिए. मुझे याद है की 'तुम बिन' के लिए भी 2001 में भूषण जी ने 11 रुपये ही साइनिंग अमाउंट दिया था. हालांकि बाद में और पैसे भी मुझे दिए गए.
कहां हैं 'तुम बिन' के एक्टर्स:
'तुम बिन' के एक्टर्स आज कहीं नहीं दिखते, इसक बारे में अनुभव ने कहा, 'देखिए वो भूषण जी की, मेरी, उन चारों एक्टर्स की; हम सबकी पहली फिल्म थी. संदली ने तय किया था कि वो 'तुम बिन' के बाद कोई और फिल्म नहीं करेगी, और यकीन मानिए जब फिल्म के ट्रेलर बाहर आए, तब संदली के लिए प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गयी. लोग मुझसे फोन करके पूछते थे लेकिन मैंने उन्हें बताया की संदली फिल्मों में आगे काम नहीं करना चाहेगी. राकेश बापट का बहुत छोटा रोल था. हिमांशु पहले से ही स्टार था, मॉडलिंग भी की थी, लेकिन मुझे लगता है प्रियांशु ने अपने करियर को ठीक से हैंडल नहीं किया. उनकी आगे की फिल्मों का चयन सही नहीं था. हम सब नए थे.
'तुम बिन' के साथ तुलना तो होना ही था:
अनुभव ने 'तुम बिन' और 'तुम बिन 2' की तुलना पर कहा, 'देखिए जब मैंने अंकित तिवारी के साथ म्यूजिक पर काम शुरू किया तो मैंने उन्हें पहले ही बता दिया था की म्यूजिक आते ही पहले दिन बताया जाएगा कि 'तुम बिन' जैसी बात नहीं है, और ये बात 15 -20 दिन तक चलेगी तो उसके लिए तैयार रहना क्योंकि लोगों ने उस म्यूजिक को 15 सालों से प्यार किया है और आज भी करते हैं. लोग ये भी कहेंगे कि 'तुम बिन' वाली बात नहीं है. हालांकि 'तुम बिन 2' के पहले ही गाने 'तेरी फरियाद' को काफी सराहा गया. तुलनाएं होंगी, लेकिन किसी भी फिल्म का सेकंड पार्ट बनाया ही इसलिए जाता है की उसका पहला पार्ट सक्सेसफुल था.'
बता दें, 'तुम बिन 2', 18 नवम्बर को रिलीज होगी.