scorecardresearch
 

पुलवामा हमले पर बोले 'मुल्क' डायरेक्टर , 'हम बात नहीं करेंगे, वे हमले बंद नहीं करेंगे'

Mulk director talks about Pulwama Attack अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे समझ नहीं आता. हम कहते हैं कि हम उनके साथ तब तक बातचीत नहीं करेंगे जब तक वे आतंकवाद को खत्म नहीं करते'. वे अपने आतंकवाद के कैंपेन को खत्म नहीं करते और हम बात नहीं करते.

Advertisement
X
अनुभव सिन्हा फोटो इंस्टाग्राम
अनुभव सिन्हा फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

पुलवामा अटैक में 37 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है. सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. आमिर खान, विकी कौशल जैसे कई सितारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इस सबके बीच डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक सवाल सामने रखा है. अनुभव  पिछले साल पॉलिटिकल और सोशल मुद्दे पर बनी फिल्म मुल्क का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू जैसे सितारे नज़र आए थे.

अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे समझ नहीं आता. हम कहते हैं कि हम उनके साथ तब तक बातचीत नहीं करेंगे जब तक वे आतंकवाद को खत्म नहीं करते'.

वे अपने आतंकवाद के कैंपेन को खत्म नहीं करते और हम बात नहीं करते. इस सबके बीच हमारे सैनिक शहीद होते हैं. हम उन्हें नमन करते हैं. लेकिन इनमें हमारे जवानों की गलती क्या है? क्या हम इसे बातचीत या किसी और तरीके से सुलझा नहीं सकते ? ये हमारे वीर सैनिकों के लिए बिल्कुल जायज़ नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Some village. Somewhere in India. So much love amongst people. Let’s go back to villages.

A post shared by Anubhav Sinha (@anubhavsinhaa) on

View this post on Instagram

ये लो मार्केट में नया Director आया है। #SeemaBhargav #PindDaan

A post shared by Anubhav Sinha (@anubhavsinhaa) on

View this post on Instagram

Miss you all... love you all ...

A post shared by Anubhav Sinha (@anubhavsinhaa) on

View this post on Instagram

Three Divas and a dude. Sahitya Aaj Tak. #IndiaToday #Delhi #Richa #Anjana #Vani #WomenInCinema

A post shared by Anubhav Sinha (@anubhavsinhaa) on

अनुभव ने इसके साथ ही इस मुद्दे पर कई सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. गौरतलब है कि पुलवामा हमले को कश्मीर में पिछले दो दशक का सबसे खतरनाक हमला घोषित किया गया है. सरकार से लेकर विपक्ष तक इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है. वही सोनू निगम ने इस त्रासदी के बीच भी एक व्यंग्य करता हुआ वीडियो शेयर किया था. अक्सर पाकिस्तान का दौरा करने वाले उदारवादी जावेद अख्तर ने कहा कि अब ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के साथ संबंध रखना मुमकिन नहीं है और ये सब बर्दाश्त से बाहर है.

जावेद और उनकी पत्नी शबाना आज़मी ने पाकिस्तान का एक दौरा भी रद्द कर दिया है.  इसके अलावा सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अक्षय कुमार, सुनील ग्रोवर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, वरुण धवन जैसे सेलेब्स ने भी पुलवामा टेरर अटैक पर गुस्सा और खेद जताया है.

Advertisement
Advertisement