फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अब यू-ट्यूब को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. अनुपम खेर, रिया चक्रवर्ती, अली फजल की फिल्म सोनाली केबल का गुरुवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फिल्म की कहानी सोनाली, उसके दोस्तों और सपनों की है. फिल्म की डायरेक्टर चारुदत्त आचार्य हैं और प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी और रोहन सिप्पी हैं. फिल्म की कहानी चारुदत्त ने ही लिखी है. फिल्म का निर्माण बॉम्बेमेनिया प्रोडक्शन हाउस ने किया है. सोनाली केबल फिल्म 10 अक्टूबर 2014 को रिलीज होगी.
फिल्म के 2.04 मिनट के ट्रेलर में सोनाली और उसके दोस्त इंटरनेट के छोटे से बिजनेस की शुरुआत करते हैं और इंटरनेट के बिजनेस में आगे बढ़ने के सपने देखते हैं. फिल्म की कहानी रोचक मोड़ तब लेती है, जब केबल और इंटरनेट की दुनिया के बड़े बिजनेसमैन के रूप में अनुपम खेर सोनाली केबल कंपनी के लिए दिक्कत बनकर सामने आते हैं.
ट्रेलर के एक हिस्से में अनुपम खेर यू-ट्यूब को खरीदने की बात करते हैं. अनुपम खेर फिल्म में दिलचस्प विलेन के रूप में नजर आएंगे. जबकि सोनाली केबल सेंटर के नाम से इंटरनेट कंपनी चलाने वाले दोस्त खुद की तुलना सचिन तेंदुलकर, स्टीव जॉब्स और धीरुभाई अंबानी से करते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि ये दिग्गज भी उनकी तरह ग्रेजुएट नहीं थे.
देखें फिल्म का पूरा ट्रेलर