अनुपम खेर एक और इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'होटल मुंबई' की क्रू एंड कास्ट के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं. ये फिल्म 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर आधारित है.
होटल मुंबई 10 अक्टूबर को एडिलेड फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में देव पटेल भी नजर आएंगे. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा है, "ये घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी एंथनी मारस निर्देशित अगली इंटरनेशनल फिल्म होटल मुंबई का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. "
Bestest News: Delighted and proud to announce that my next international film #HotelMumbai directed by #AnthonyMaras will premier at the prestigious #TorontoInternationalFilmFestival @TIFF_NET. Jai Ho.🙏🇮🇳#DevPatel @armiehammer @NazaninBoniadi @jasonsfolly #Tilda #JoeJomon pic.twitter.com/RxtsAxIvpY
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 25, 2018
इसके अलावा अनुपम खेर एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगे. इसका नाम है 'न्यू एम्सटर्डम'. इसमें अनुपम एक न्यूरोसर्जन की भूमिका में नजर आएंगे. अनुपम इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, जहां से उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,"न्यूयॉर्क में शूटिंग शुरू हो गई है. जिस सीरीज पर काम कर रहा हूं, उसका नाम 'न्यू एम्सटर्डम' है.
ट्रैफिक से परेशान अनुपम खेर ने मेट्रो से किया सफर, ऐसा रहा एक्सपीरियंस
यह मेडिकल ड्रामा है, जिसका 25 सितंबर को रात 10 बजे एनबीसी पर प्रीमियर होगा. मैं इसमें अजय कपूर की भूमिका में हूं, जो न्यूरोसर्जन हैं."