scorecardresearch
 

अनुपम खेर को 2 साल बाद भी डायरेक्‍टर समीर कार्णिक ने नहीं दी है फीस

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के बेहतरीन एक्‍टर अनुपम खेर ने बुधवार को फिल्म डायरेक्‍टर समीर कार्णिक पर उन्हें 'चार दिन की चांदनी' में काम करने का मेहनताना न देने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
Actor Anupam kher
Actor Anupam kher

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के बेहतरीन एक्‍टर अनुपम खेर ने बुधवार को फिल्म डायरेक्‍टर समीर कार्णिक पर उन्हें 'चार दिन की चांदनी' में काम करने का मेहनताना न देने का आरोप लगाया.

Advertisement

फिल्म दो साल पहले रिलीज हो गई थी. अनुपम ने ट्विटर पर इस बारे लिखा भी था कि फिल्म डायरेक्‍टर समीर कार्णिक ने दो साल बीतने पर भी उनकी फीस चुकता नहीं की है. उन्‍होंने लिखा कि, ' एक साल पहले पुलिस में मैंने चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी. कुछ नहीं हुआ.'

उन्होंने यह भी कहा कि‍, 'अपने आप को लाचार दिखाने वाले आदमी के प्रति दया दिखाना आपकी मूर्खता कही जा सकती है. मैं अर्से से अपने पैसे का इंतजार कर रहा हूं.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement