बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर ने बुधवार को फिल्म डायरेक्टर समीर कार्णिक पर उन्हें 'चार दिन की चांदनी' में काम करने का मेहनताना न देने का आरोप लगाया.
फिल्म दो साल पहले रिलीज हो गई थी. अनुपम ने ट्विटर पर इस बारे लिखा भी था कि फिल्म डायरेक्टर समीर कार्णिक ने दो साल बीतने पर भी उनकी फीस चुकता नहीं की है. उन्होंने लिखा कि, ' एक साल पहले पुलिस में मैंने चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी. कुछ नहीं हुआ.'
उन्होंने यह भी कहा कि, 'अपने आप को लाचार दिखाने वाले आदमी के प्रति दया दिखाना आपकी मूर्खता कही जा
सकती है. मैं अर्से से अपने पैसे का इंतजार कर रहा हूं.'
- इनपुट IANS