बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की ट्विटर पर वापसी हो गई है. मंगलवार को उनके अकाउंट को टर्किश साइबर आर्मी ने हैक करने का दावा किया था.
उन्होंने अपनी वापसी की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, थैंक्यू ट्विटर इंडिया, मेरा अकाउंट हैक होने के बाद जिस शानदार तरीके से आपने मामले को हैंडल किया. सभी दोस्तों और मीडिया के लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे लॉस एंजिलिस में आधी रात अकाउंट हैक होने की जानकारी दी. हैकर्स के लिए- आई लव इंडिया. भारत माता की जय.
I AM BACK.😎. Thank you @TwitterIndia for your fantastic and efficient handling of my twitter account getting hacked. Thank you friends & members of the media for alerting me in Los Angles in the middle of the night. As for hackers : I LOVE INDIA. भारत माता की जय।🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/qGtMRLLSKo
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 6, 2018
अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हैक, टर्किश साइबर आर्मी ने किया दावा
बता दें, मंगलवार को अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरा ट्विटर हैक हो गया है. इस बारे में भारत के कुछ दोस्तों से मुझे पता चला. मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं. इस मामले में ट्विटर से मेरी बात हो गई है.
मीडिया में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि हैकर्स ने खुद को तुर्की का बताया. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज़ तिम ने हैक कर लिया गया है. आपका सारा डेटा कैप्चर कर लिया गया है. इस ट्वीट के अंत में कुछ हैरानजनक कंटेट लिखा था. ट्वीट के अंत में हैकर्स ने 'आई लव पाकिस्तान' भी लिखा.
BJP की बंपर जीत पर अनुपम खेर ने कहा- देश को विकास पसंद है बकवास नहीं
अकाउंट हैक किए जाने के बाद हैकर्स ने एक्टर के अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. ज्यादातर ट्वीट्स में 'आई सपॉर्ट तुर्की' और 'आई लव पाकिस्तान' लिखा था. कई ट्वीट्स में तुर्की का झंडा और बंदूक पकड़े आतंकी दिखे थे.