हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना की जांच करने गई मेडिकल टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हमले की निंदा करते हुए एक्टर अनुपम खेर ने लोगों को खरी-खोटी सुनाई है. इसी के साथ उन्होंने इस घटना पर चुप्पी साधे बैठे लोगों पर भी निशाना साधा है.
अनुपम ने ट्वीट किया- 'डॉक्टर्स पर कुछ लोगों को हमला करते हुए देखता हूं तो अफसोस भी होता है और बेहद गुस्सा भी आता है. जो हमारी जान बचाता है हम उसकी जान के दुश्मन कैसे हो सकते हैं. मुरादाबाद के डॉक्टर का खून से सना चेहरा देखकर बहुत तकलीफ हुई. उससे भी ज्यादा तकलीफदेह है कुछ खास लोगों की खामोशी.' उनका यह ट्वीट हमला करने वालों पर तो गुस्सा दर्शाता ही है, साथ ही कुछ खास लोगों की ओर भी इशारा कर रहा है जो हमले पर चुप बैठे हैं. यूजर्स ने ट्वीट कर ऐसे लोगों का नाम लेने को भी कहा.
डॉक्टर्स पर कुछ लोगों को हमला करते हुए देखता हूँ तो अफ़सोस भी होता है और बेहद ग़ुस्सा भी आता है।जो हमारी जान बचाता है हम उसकी जान के दुश्मन कैसे हो सकते हैं।#मुरादाबाद के डॉक्टर का खून से सना चेहरा देखकर बहुत तक़लीफ हुई।उससे भी ज़्यादा तकलीफ़देह है कुछ ख़ास लोगों की ख़ामोशी!😳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 16, 2020
अनुपम के अलावा सुजैन खान की बहन और डिजाइनर फराह खान अली ने भी हमलावरों की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया- 'इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफतार करना चाहिए और उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. ये वक्त नर्स, डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ और पुलिस का साथ देने का है. मैं इस घटना की सख्त निंदा करती हूं.'
Anyone who is responsible for such an act MUST be arrested and taken to task. This is the time to be KIND to ALL doctors nurses hospital staff and police. I condemn this strictly!!! https://t.co/PbuR2WZx1b
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
अर्चना ने लॉन में 'खर्राटे' से लगाई झाड़ू, देखकर कामवाली बाई हुई शॉक्ड
'रामायण के मेघनाद' ने जीनत अमान-जया संग किया रोमांस, इस बीमारी से गई जान
क्या है मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हमला करने की वजह?
बता दें बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना की जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हुआ है. यह घटना जिले के नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव शख्स सरताज की दो दिन पहले हुई मौत के बाद बुधवार को इलाके में मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है. इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और भीड़ को हटाया.