scorecardresearch
 

बिग बी की दिवाली पार्टी का हिस्सा बन खुश हुए अनुपम खेर, बोले शुक्रिया

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में एक्टर अनुपम खेर ने शिरकत की. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बिग बी के साथ की फोटो भी शेयर की.

Advertisement
X
अनुपम खेर संग अमिताभ बच्चन
अनुपम खेर संग अमिताभ बच्चन

Advertisement

साल 2019 दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने धूमधाम से ये त्योहार मनाया. बिग बी और अनिल कपूर ने इस मौके पर धमाकेदार पार्टी का आयोजन भी किया. बिग बी के दिवाली बैश में एक्टर अनुपम खेर ने भी शिरकत की. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बिग बी के साथ की फोटो भी शेयर की.

अमिताभ बच्चन से मिलकर अनुपम काफी खुश नजर आए. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- प्रिय अमिताभ बच्चन जी और जया बच्चन जी द्वारा दी गई ग्रैंड दिवाली पार्टी के लिए उनका शुक्रिया. धमाकेदार पार्टी रही. एक ही छत के नीचे कई सारे दोस्तों से मिलने का मौका मिला. पिछले कुछ समय से न्यू यॉर्क में था. अपने साथियों को मैंने काफी मिस किया. कई सारे लोगों से गले मिल कर मुझे अच्छा लगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you dearest @amitabhbachchan ji and Jaya ji for a loving and grand Diwali Party. Had a blast. Met so many friends under one beautiful roof. Have been in NYC so didn’t realise I had missed my colleagues this much. So many affectionate hugs warmed my heart. Jai Ho.🙏😍 #FanMoment

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

देव पटेल भी हैं शामिल

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इन दिनों साल 2008 में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में हुए हमले पर बनी फिल्म होटल मुंबई को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का निर्देशन एंटनी मारस ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा देव पटेल, और हॉलीवुड एक्टर Armie Hammer भी शामिल हैं. फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि साल 2018 में ही फिल्म की स्क्रीनिंग टोरेंटो फिल्म फेस्टिवल में की जा चुकी है.

अनुपम खेर की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हुई थी. फिल्म में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का रोल प्ले किया था. इसके अलावा उनकी फिल्म वन डे जस्टिस डिलिवर्ड भी इस साल सुर्खियों में रही थी.

Advertisement
Advertisement