scorecardresearch
 

अनुपम खेर का सबसे मुश्किल रोल ये, 500 फिल्मों में कर चुके हैं काम

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर ने एक बातचीत में कहा है कि उनके करियर में सबसे मुश्किल भूमिका किस फिल्म में है. अनुपम, करीब तीन दशक से ज्यादा वक्त से अभिनय कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर ने एक बातचीत में कहा है कि उनके करियर में सबसे मुश्किल भूमिका किस फिल्म में है. अनुपम, करीब तीन दशक से ज्यादा वक्त से अभिनय कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

अनुपम ने मंगलवार को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान अवॉर्ड्स-2018 के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाना उनके करियर का अब तक का सबसे मुश्किल रोल है. बता दें कि अनुपम 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

अनुपम खेर बोले- किसी की बाल्टी होने से अच्छा है मोदी का चमचा होना

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हुई है. मैंने चार महीनों तक मनमोहन सिंह के चरित्र का गहराई से अध्ययन किया है और यह बहुत मुश्किल किरदार है, जिसे मैं निभा रहा हूं. मैं आशा करता हूं कि दर्शक जल्द ही पर्दे पर उनके सफर को देखेंगे.

Advertisement

FTII चेयरमैन बनते ही अनुपम खेर के लिए खड़ी हुई मुश्किल

पुरस्कार समारोह में अनुपम को भारतीय रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया. अनुपम ने कहा, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का अपना शेड्यूल पूरा करने के बाद पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए मैं इंग्लैंड से सीधा यहां आया हूं. इस पुरस्कार को पाकर मैं बहुत सम्मानित और खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.

Advertisement
Advertisement