अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर होने के कारण इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसका फायदा फिल्म के ट्रेलर को भी मिला. ट्रेलर को एक हफ्ते में पांच करोड़ से ज्यादा व्यू मिले हैं. इस 2.43 मिनट के ट्रेलर पर 72 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं.
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर आरोप-प्रत्योराप का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है. मूवी पर गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का आरोप लग रहा है. विरोध-प्रदर्शन के बीच अनुपम खेर ने फिल्म को लेकर चिंता जाहिर की है.
Dear @YouTube!!! I am getting messages & calls that in parts of our country if you type, trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, it is either not appearing or at 50th position. We were trending at No.1 yday. Please help. #HappyNewYear. #37millionviews 😊https://t.co/TUu4AtaRzk pic.twitter.com/KhoZJuxmmu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
Here is the new poster of our film #TheAccidentalPrimeMiniste. Hope you all like it. Releasing on 11th Jan.🙏 @TAPMofficial pic.twitter.com/LdEWAd1saA
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 3, 2019
While we are dealing with the trailer issues of #TheAccidentalPrimeMinister on @YouTube, here is a small request from our team with the link. Please retweet as much as you can. Thanks.🙏 https://t.co/3eEp6xiZaw pic.twitter.com/s7aoOOIgPP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 2, 2019
अनुपम खेर का कहना था कि मूवी का ट्रेलर ट्रेंड में है, लेकिन फैंस की शिकायत है कि ये You Tube पर नजर नहीं आ रहा है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ''डियर यूट्यूब, मुझे फोन और मैसेज आ रहे हैं कि देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर The Accidental Prime Minister trailer टाइप करने पर सर्च में कुछ नहीं दिख रहा है या फिर ट्रेलर 50वें स्थान पर है. हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया मदद करें.'' हालांकि अभी यूट्यूब पर ट्रेलर 18वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
The Accidental Prime Minister: अनुपम खेर बोले- सिनेमाहॉल में वोटर नहीं, फिल्म लवर जाते हैं
फिल्म पर हो रहे विवाद को लेकर अनुपम खेर ने कहा, "यह कहना हास्यास्पद है कि लोगों ने संजय बारू की किताब के कारण एक राजनीतिक दल को चुना और सरकार में बदलाव हुआ. इसी तरह यह कहना बचकाना है कि यह फिल्म इस साल चुनाव का परिणाम बदल देगी." विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय खन्ना, आहाना कुमरा और अर्जुन माथुर दिखाई देंगे.