मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं हैं. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. एक्टर अनुपम खेर ने भी सरोज खान को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक किस्सा भी फैंस के साथ शेयर किया है.
अनुपम ने शेयर किया वीडियो
अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके कई फिल्मों के डांस सीक्वेंस हैं. वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- 'मेरा पहला सॉन्ग सीक्वेंस और शायद सरोज खान जी का कोरियोग्राफर के तौर पर शुरुआती करियर, 1985 की फिल्म. फिल्म Swarthi में मैं हीरो था. मेरे डांसिंग स्किल्स को देखकर मास्टर जी ने कहा था- ''आप मेरे डांस कोरियोग्राफर के प्रोफेशन की वाट लगा सकते हैं.'' इसके जवाब में मैंने कहा था- ''मास्टर जी आप मुझे नचा सकती हैं तो किसी को भी नचा लेंगी.'' बाकी तो हिस्ट्री है. अगले 30 सालों में उन्होंने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टॉप डांस कोरियोग्राफर्स के तौर पर राज किया. गुड बाय सरोज जी. हम आपको याद करेंगे,शांति.'
View this post on Instagram
जब असली ठग नटवरलाल की वजह से खतरे में थी बिग बी की फिल्म, बदलना पड़ा नाम
छोटे पर्दे पर डेब्यू करने को तैयार एक्ट्रेस ईशा देओल, इस सीरियल में आएंगी नजर
इसके अलावा अनुपम ने सरोज खान को याद करते हुए लिखा- डान्स की मल्लिका सरोज खान जी अलविदा.आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत खूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”.आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी. मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूंगा.