scorecardresearch
 

अनुपम खेर के जूतों पर लॉकडाउन का असर, लग गई दीमक, उग आए पौधे

तस्वीर में एक जोड़ी जूते रैक पर रखे नजर आ रहे हैं जिनमें दीमक लग गई है और उनमें से कुछ पौधों की कोपलें भी निकल आई हैं. अब तस्वीर और इसके कैप्शन को देखकर ये अंदाजा तो नहीं मिल रहा है कि ये जूते अनुपम खेर के हैं या किसी और के लेकिन हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये तस्वीर इस बात का एक बहुत छोटा सा उदाहरण है कि अंततः जीत नेचर की ही होती है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

लॉकडाउन ने सभी को घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है लेकिन बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रकृति के एक से बढ़कर एक नायाब रूप सामने आ रहे हैं. कई नदियों का जहां पानी बिलकुल साफ हो गया है वहीं कुछ जगहों पर समंदर के पानी के चमकने की खबरें सामने आईं. कुछ जगहों पर तो सूखे कुओं में भी पानी निकल आया.

इस दौरान अनुपम खेर ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो खूब वायरल हो रही है.

View this post on Instagram

Lockdown Effect!!:)

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

तस्वीर में एक जोड़ी जूते रैक पर रखे नजर आ रहे हैं जिनमें दीमक लग गई है और उनमें से कुछ पौधों की कोपलें भी निकल आई हैं. अब तस्वीर और इसके कैप्शन को देखकर ये अंदाजा तो नहीं मिल रहा है कि ये जूते अनुपम खेर के हैं या किसी और के लेकिन हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये तस्वीर इस बात का एक बहुत छोटा सा उदाहरण है कि अंततः जीत नेचर की ही होती है. तस्वीर के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, "लॉकडाउन इफैक्ट."

Advertisement

शरद और रिप्सी की लॉकडाउन मोहबत्तें, बीवी संग करते हैं घर के काम

सोनू सूद से की गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुजारिश, एक्टर ने दिया ये जवाब

फिल्म इंडस्ट्री का कामकाज ठप्प

बता दें कि लॉकडाउन की सबसे तगड़ी चोट जिन इंडस्ट्रीज पर पड़ी है उनमें से एक फिल्म इंडस्ट्री भी है. सभी फिल्मों की शूटिंग जहां की तहां रुक गई है और जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी थी वो भी अब रिलीज नहीं हो रही हैं. देखना होगा कि लॉकडाउन कितना लंबा चलता है. फिलहाल तो मेकर्स अपनी फिल्में ऑनलाइन रिलीज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement