बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ऑटोबायोग्राफी Lessons Life Taught Me Unknowingly गिफ्ट की है. इस खास मौके की तस्वीरें अनुपम खेर ने ट्वीट कर साझा की हैं. फोटोज में अनुपम खेर पीएम मोदी को अपनी ऑटोबायोग्राफी देते हुए पोज दे रहे हैं.
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- ''सम्मानीय प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी जी, अपनी ऑटोबायोग्राफी Lessons Life Taught Me Unknowingly का कवर आपके साथ शेयर कर मुझे खुशी है. आपने हम जैसे लाखों लोगों को देश के लिए अपना बेस्ट देने की प्रेरणा दी है. उन सभी सीख के लिए धन्यवाद, जो लोगों को आपसे मिली है. जय हो और जय हिंद.''
Dear Hon. Prime Minister @narendramodi ji! It was a pleasure to share the cover of my autobiography #LessonsLifeTaughtMeUnknowingly. You inspire millions of us to give our best for our country. Thank you for the lessons one learns from you knowingly. Jai Ho and Jai Hind.🙏🇮🇳 pic.twitter.com/QlKDvcdMY8
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 13, 2019
अनुपम खेर के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- ''जान कर या अनजाने में हम दोनों के पास ऐसा बहुत कुछ है जो एक-दूसरे से सीख सकते हैं. खुद को शिक्षित करने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. हम सभी नई चीजों को सीखते और याद करते रहे. आपकी किताब के लिए शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को आपके अनुभव को पढ़कर मजा आएगा.''
There is a lot we learn from each other, knowingly and unknowingly. The process of educating oneself never stops. May we all keep learning and discovering new aspects.
Best wishes for the book @AnupamPKher. Am sure people will enjoy reading about your experiences.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 13, 2019
Thank you Hon. Prime Minister @narendramodi ji for your wishes. I feel humbled and honoured.🙏 #LessonsLifeTaughtMeUnknowingly https://t.co/JFKIIjMMsU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 13, 2019
पीएम मोदी के रिएक्शन के बाद अनुपम खेर ने उन्हें शुक्रिया करते हुए लिखा- ''धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी आपकी शुभकामनाओं के लिए. मैं विनम्र और सम्मानीय महसूस कर रहा हूं.'' बता दें, अनुपम खेर की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. आज वे बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा था कि अगर उनकी बायोपिक बनेगी तो ब्लॉकबस्टर रहेगी.
एक्टर ने कहा था-"मुझे लगता है मेरी बायोपिक सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी, लेकिन मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है. मुझे लगता है कि एक बायोपिक को प्रेरणादायक होनी चाहिए और मेरा जीवन कई तरह के ड्रामों से भरा हुआ है. रोमांस, कॉमेडी, असफलता, प्रेरणा, सफलता और असफलता के बाद फिर से सफलता मिली है.''