बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के फॉलोवर्स की संख्या ट्विटर पर पचास लाख का आंकड़ा पार कर गई है. अनुपम खेर ने इस पर ट्वीट कर फैंस का शुक्रिया अदा किया.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया. 50 लाख दोस्तों और साथियो. अपने प्यार, स्नेह, आलोचना और विश्वास से मेरे जीवन को समृद्ध बनाने के लिए धन्यवाद. आपके साथ अपने सफर से मुझे प्यार है.
5 Million Friends & Followers. THANKS for enriching my life with your love, warmth, criticism & trust. I love my journey with you all.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 4, 2015
60 साल के अनुपम खेर सोशल नेटवर्किंग साइट पर खासे लोकप्रिय हैं और समय-समय पर इसके जरिए तमाम मसलों पर अपनी राय रखते रहे हैं.
इनपुट: PTI