scorecardresearch
 

अनुपम खेर ने घर पर भाई से लिया 'हेयरकट', वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी

कमेंट बॉक्स में ढेरों यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और इस वीडियो की तारीफ की है. अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर की जोड़ी यूजर्स को काफी पसंद आई.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का एक ताजा वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुपम खेर अपने भाई राजू खेर से अपने सिर पर ट्रिमर चलवा रहे हैं. क्योंकि राजू खेर भी काफी हद तक बाल्ड हैं इसलिए एक भाई का दूसरे के सिर पर ट्रिमर चलाना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी फनी लग रहा है.

वीडियो के साथ कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, "हम गंजे नहीं हैं, हम अपने बालों से ज्यादा बड़े हैं. ये सबसे तेज हेयर कट था." वीडियो की बात करें तो अनुपम खेर अपने सिर की तरफ इशारा करते नजर आ रहे हैं जिस पर राजू ट्रिमर चला रहे हैं. काम पूरा होने के बाद अनुपम खेर हैरान होते हुए कहते हैं- जल्दी हो गया.

View this post on Instagram

“We are not bald. We are just taller than our hair!!” That was a quickest haircut. 😎🤓 #Brothers #JaldiHoGaya @rajukherofficial

Advertisement

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

कमेंट बॉक्स में ढेरों यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और इस वीडियो की तारीफ की है. अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर की जोड़ी यूजर्स को काफी पसंद आई. लॉकडाउन में क्योंकि सिनेमा जगत का अधिकतर कामकाज ठप पड़ा हुआ है तो ऐसे में अनुपम खेर भी अपने ही घर में रहने के लिए मजबूर हैं.

गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो

VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल

लॉकडाउन में सुना रहे शायरी

अनुपम पिछले कुछ महीने से इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और वह अपनी लॉकडाउन लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह कई बार अपनी मां के वीडियो शेयर करते हैं, या फिर कई बार खुद ही कोई शेर या कविता सुनाते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करते हैं जिसे वह इंस्टाग्राम पर साझा कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement