एक्टर सिकंदर खेर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने सूर्यवंशी के सेट पर विजिट किया. इसके बाद उन्होंने बेटे सिकंदर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा. अनुपम खेर ने बेटे को बताया कि सूर्यवंशी ऐसी फिल्म है जो कि उनकी जिंदगी बदल देगी.
अनुपम खेर ने सिकंदर खेर, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार संग तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ''प्यारे सिकंदर! अपने दो पसंदीदा सेल्फ मेड लोगों के साथ तुम्हें काम करते देखना अद्भुत था. रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार दोनों कड़ी मेहनत और अनुशासन के जरिए बड़ी सफलता हासिल करने के बेहतरीन उदाहरण हैं. सूर्यवंशी आपके लिए एक जीवन बदलने वाली फिल्म होगी.''
Dear @sikandarkher! It was wonderful to see you working with two of my favourite self made people. Both #RohitShetty & @akshaykumar are prime examples of great success through hard work & discipline. #Sooryavanshi will be a life changing movie & an eternal #LifeLesson for you.👍 pic.twitter.com/Pmr9SoPGo9
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 17, 2019
सिकंदर खेर इस साल रिलीज हुई फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में नजर आए थे. रॉ में सिकंदर ने पाकिस्तानी अफसर का किरदार निभाया था. RAW में सिकंदर खेर के काम को काफी पसंद किया गया था. बात करें सूर्यवंशी की तो, ये रोहित शेट्टी की चौथी कॉप ड्रामा मूवी है. फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी कटरीना कैफ के साथ बनी है. इसे 27 मार्च 2020 को रिलीज किया जाएगा.
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार वीर सूर्यवंशी के रोल में नजर आएंगे. खिलाड़ी कुमार का एक्शन अवतार लोगों को देखने को मिलेगा. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक कैसा होगा, ये फिल्म सिम्बा की रिलीज के साथ सामने आ गया था. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.