इन दिनों अनुपम खेर की चांदी है. पहले तो उनकी हॉलीवुड मूवी 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट हुई जबकि भारत में उनकी 'स्पेशल 26' में हिट रही. अब उन्हें लॉस एंजिल्स में सिटी प्रोक्लेमेशन सम्मान से नवाजा गया है.
इस मौके पर अनुपम खेर ने कहा, 'यह एक बड़ा मौका है क्योंकि मुझे बतौर एक ऐक्टर सम्मानित किया गया है बल्कि सिर्फ भारतीय कलाकार होने के नाते नहीं. मुझे यह सम्मान उस दिन मिला है, जिस दिन लेजंडरी डिक वेन डिक को मिला था.'
अनुपम खेर हिंदी सिनेमा में तो जाना-माना नाम हैं ही, इसके अलावा उन्होंने 'बेंड इट लाइक बेकहम', 'ब्राइड ऐंड प्रेजूडिस', 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस', 'अमेरिकन ब्लेंड', 'होप ऐंड अ लिट्ल शुगर', 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' और टीवी सीरीज 'ईआर' के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.