कोरोना वायरस के बढ़ते ही देश में इसे लेकर सतर्कता बढ़ गई है. एहतियात के तौर लोगों को एक दूसरे से संपर्क में आने से मना कर दिया गया है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के सेल्फ आइसोलेशन की खबर आ रही है. खबर है कि शुक्रवार को विदेश से लौटने के बाद उन्होंने प्रिकॉशन के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया.
दरअसल अनुपम शुक्रवार को ही अमेरिका से लौटे हैं. लौटने के बाद एयरपोर्ट पर उनकी मेडिकल जांच भी हुई और वे नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने पीटीआई को बताया कि 'मैं बस अभी आया हूं और एयरपोर्ट पर टेस्ट भी करवाया जहां मुझे क्लीन चिट दिया गया. लेकिन मैं घर पर ही रहकर सेल्फ-आइसोलेशन में रहूंगा'.
कनिका कपूर को बुखार होने की इस सिंगर को थी खबर, इंटरव्यू में जताई चिंता
कोरोना: अपने सेल्फ क्वारनटीन टाइम में योग कर रही हैं तमन्ना भाटिया, देखें Video
इस वजह से न्यूयॉर्क में थे अनुपम
बता दें अनुपम खेर अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज 'न्यू एम्स्टर्डम' की शूटिंग के लिए पिछले कुछ हफ्तों से न्यूयॉर्क में थे. अनुपम ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग रोक दी गई है. अनुपम के को-स्टार डेनियल डे किम ने गुरुवार को बताया था कि उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था.
I have returned from Budapest on 15th March morn and am practising self isolarion till 30th March
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 19, 2020
अनुपम के अलावा शबाना आजमी भी हाल ही में बुडापेस्ट से वापस आई हैं. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो सेल्फ आइसोलेशन में हैं. मालूम हो कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक कई लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं.