फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर हूबहू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे दिख रहे हैं. उन्होंने मनमोहन सिंह के बोलने के तरीके से लेकर उनकी बॉडी लैंग्वेज तक सब कुछ कॉपी किया है. फिल्म में उन्हें मनमोहन सिंह जैसा लुक किस तरह दिया जाता था इसका एक वीडियो अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो में अनुपम का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है.
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, "इस 20 सेकंड के वीडियो में उस 2 घंटे के काम को दिखाया गया है जिसमें एक शानदार मेकअप और वार्डरोब टीम मेहनत किया करती थी." अनुपम ने इस वीडियो में अपनी टीम को शुक्रिया भी कहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह अनुपम खेर की दाढ़ी तैयार की जाती थी और उसके बाद उनके चेहरे पर मनमोहन सिंह जैसी स्किन लगाकर उनके सिर पर पगड़ी बांधी जाती थी.
View this post on Instagram
विवाद पर क्या बोले अक्षय खन्ना
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय खन्ना प्रतिक्रियाओं को एक बहस के रूप में देखते हैं, न कि विवाद के रूप में. ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया और उसपर विवाद के बारे में पूछने पर खन्ना ने बताया, "देखिए आप इसे विवाद कहिए, मैं इसे एक बहस कहूंगा और एक लोकतांत्रिक देश में बहस होनी चाहिए." उन्होंने कहा, "चाहे यह मामले के पक्ष में हो या इसके खिलाफ हो, बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए. मैं इसकी सराहना करता हूं.''
View this post on Instagram
60 million views. Jai Ho.🙏😍 #TheAccidentalPrimeMinister @tapmofficial
हाईकोर्ट में है दायर की गई है याचिका
बता दें फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद इस फिल्म के प्रोमो को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. यह याचिका दिल्ली की फैशन डिजाइनर पूजा महाजन ने अपने वकील अरुण मैत्री के माध्यम से दायर की है. याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है. पूर्व प्रधानमंत्री की इमेज को खराब करने के लिए दिखाए जा रहे प्रोमो पर तुरंत रोक लगाई जाए.
View this post on Instagram