scorecardresearch
 

MAKING VIDEO: दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लिए यूं होता था अनुपम का मेकअप

अनुपम खेर फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में काफी हद तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन किस तरह किया जाता था.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर हूबहू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे दिख रहे हैं. उन्होंने मनमोहन सिंह के बोलने के तरीके से लेकर उनकी बॉडी लैंग्वेज तक सब कुछ कॉपी किया है. फिल्म में उन्हें मनमोहन सिंह जैसा लुक किस तरह दिया जाता था इसका एक वीडियो अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो में अनुपम का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है.

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, "इस 20 सेकंड के वीडियो में उस 2 घंटे के काम को दिखाया गया है जिसमें एक शानदार मेकअप और वार्डरोब टीम मेहनत किया करती थी." अनुपम ने इस वीडियो में अपनी टीम को शुक्रिया भी कहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह अनुपम खेर की दाढ़ी तैयार की जाती थी और उसके बाद उनके चेहरे पर मनमोहन सिंह जैसी स्किन लगाकर उनके सिर पर पगड़ी बांधी जाती थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Making of #DrManmohanSingh: This is a 20sec time lapse video of a two hour job done by my great make and wardrobe team. Thank you dearest Abhilasha for your brilliant costume design, #SurindrasNaturalHairTeam Bala, Pranay, Deepak, Rishi, Mangesh and Jaspreet. I couldn’t have done this role without you. 🙏😍 #TheAccidentalPrimeMinister #SwipeLeft @tapmofficial

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

विवाद पर क्या बोले अक्षय खन्ना

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय खन्ना प्रतिक्रियाओं को एक बहस के रूप में देखते हैं, न कि विवाद के रूप में. ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया और उसपर विवाद के बारे में पूछने पर खन्ना ने बताया, "देखिए आप इसे विवाद कहिए, मैं इसे एक बहस कहूंगा और एक लोकतांत्रिक देश में बहस होनी चाहिए." उन्होंने कहा, "चाहे यह मामले के पक्ष में हो या इसके खिलाफ हो, बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए. मैं इसकी सराहना करता हूं.''

View this post on Instagram

60 million views. Jai Ho.🙏😍 #TheAccidentalPrimeMinister @tapmofficial

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

हाईकोर्ट में है दायर की गई है याचिका

बता दें फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आपत्त‍ि जताए जाने के बाद इस फिल्म के प्रोमो को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.  यह याचिका दिल्ली की फैशन डिजाइनर पूजा महाजन ने अपने वकील अरुण मैत्री के माध्यम से दायर की है. याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है. पूर्व प्रधानमंत्री की इमेज को खराब करने के लिए दिखाए जा रहे प्रोमो पर तुरंत रोक लगाई जाए.

Advertisement

View this post on Instagram

‪Presenting the new poster of our film #TheAccidentalPrimeMinister. Hope you all like it. Releasing on 11th Jan.🙏 @tapmofficial ‬

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

Advertisement
Advertisement