जाने माने एक्टर अनुपम खरे का कहना है कि क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की 2 साल की बेटी जीवा बेहद बुद्धिमान और मनोरंजन करने वाली बच्ची है.
दरअसल अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म 'रांची डायरीज' के प्रमोशन के सिलसिले में फिलहाल रांची में हैं. इस मौक पर अनुपमा खेर इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के घर भी पहुंचे. अनुपम ने साल 2016 की बायोपिक फिल्म 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभाया था. अनुपम ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह धोनी और उनके पिता के साथ नजर आ रहे हैं. अनुपम ने ट्वीट किया, 'प्रिय साक्षी और एमएस धोनी! गर्मजोशी भरे मेहमान नवाजी के लिए आपका धन्यवाद. आपका नया घर बहुत अच्छा लगा. माता-पिता से मिलना हमेशा आशीर्वाद की तरह होता है.'
Dear #Sakshi & @msdhoni!! Thank you for your warmth & hospitality. Loved ur new home. Meeting parents is always a blessing.🙏 #RanchiDiaries pic.twitter.com/Er2D3jAU3g
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 3, 2017
अनुपम खेर ने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया कि धोनी का नया घर उन्हें बहुत पसंद आया.#Sakshi & @msdhoni’s daughter #Ziva is a genius & an entertainer. She can really sing loudly, including our #NationalAnthem. God bless her.🙏 pic.twitter.com/CFqEvfh93I
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 3, 2017
Film Review: माही की लव लाइफ है MS Dhoni: The Untold Story
ट्वीट में अनुपम ने धोनी की बेटी के साथ बिताए कुछ पलों का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'साक्षी और एमएस धोनी की बेटी जीवा बेहद बुद्धिमान और मनोरंजन करने वाली है. वह वास्तव में राष्ट्रगान सहित कई गाने जोर से गा सकती है. भगवान उस पर कृपा बनाए रखे.'