प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की चर्चा हर तरफ है. लोग इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं. फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है. मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे एक्टर अनुपम खेर ने जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन किया. फिल्म के पहले दिन के आकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा साझा किया है. तरण ने लिखा- शाम के बाद से फिल्म ने अपनी कमाई को ऊपर उठाया है. फिल्म ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. तरण ने फिल्म की कमाई को डिसेन्ट कहा है. अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्म 4 करोड़ के लगभग की कमाई कर सकती है.
#TheAccidentalPrimeMinister picked up from evening shows onwards... Records decent numbers on Day 1... Fri ₹ 4.50 cr. India biz. #TAPM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
फिल्म उरी दि सर्जिकल स्ट्राइक के साथ रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई को संतोषजनक कहा जा सकता है. फिल्म के लिए शनिवार और रविवार का कलेक्शन काफी मायने रखेगा. उसे सीधे तौर पर विक्की कौशल की फिल्म उरी दि सर्जिकल से टक्कर मिलेगी जिसकी कमाई ओपनिंग डे पर उम्मीद से अच्छी मानी जा रही है. इसके अलावा रणवीर सिंह की सिम्बा भी बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है जो पहले से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Friends!! Three days to go for #TheAccidentalPrimeMinister. Releasing on 11th Jan.🙏😍 @tapmofficial
अनुपम खेर के अलावा फिल्म में संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना हैं. फिल्म की कास्टिंग की हर तरफ तारीफ की जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री के रोल में अनुपम खेर की भी काफी प्रशंसा हो रही है. मगर ओवरऑल फिल्म को दर्शकों द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं.