scorecardresearch
 

37 साल पुरानी फोटो पोस्ट करके अनुपम खेर ने पूछा, पहचानो कौन?

अनुपम ने लिखा, चलो देखते हैं कि आप इनमें से कितनों को पहचान पाते हैं. आपके जवाबों का इंतजार है. चलो शुरू हो जाओ दोस्तों." अनुपम को इस पोस्ट पर मजेदार जवाब मिले.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर लॉकडाउन के दौरान कई नई तरह की चीजें आजमा रहे हैं. वह शायरियां लिखने की कोशिशें कर रहे हैं तो वह एक्ट करके क्लिप्स भी शेयर कर रहे हैं. वह पुरानी तस्वीरें टटोल रहे हैं तो वह लाइव चैट भी कर रहे हैं. इसी क्रम में अनुपम खेर ने बुधवार को एक तस्वीर पोस्ट की जिसके साथ उन्होंने अपने फैन्स को एक टास्क भी दे दिया.

टास्क था ये पता लगाने का कि तस्वीर में कितने लोगों को फैन्स पहचान पाते हैं. दरअसल अनुपम खेर ने अपनी जवानी के दिनों की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं और अनुपम ने अपने फैन्स से पूछा कि फैन्स उन कलाकारों के नाम बताएं. फोटो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, "इस 37 साल पुराने ग्रुप फोटो में आज के मनोरंजन जगत के कुछ बहुत मशहूर नाम हैं, इस तस्वीर को 1983 में एक स्टेज परफॉर्मेंस के बाद लिया गया था.

Advertisement

फैन्स ने दिए मजेदार जवाब

अनुपम ने लिखा, "चलो देखते हैं कि आप इनमें से कितनों को पहचान पाते हैं. आपके जवाबों का इंतजार है. चलो शुरू हो जाओ दोस्तों." अनुपम को इस पोस्ट पर मजेदार जवाब मिले. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "अरे बाल कलाकार अनुपम जी आप." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सर मैं तो सिर्फ आपको पहचान पा रहा हूं एक युवा और मूंछधारी शख्स के तौर पर."

View this post on Instagram

In this 37years old group pic taken after a stage performance in 1983 are some well known names of today’s entertainment world. Lets see how many of them do you recognise. Looking forward to your answers. चलो शुरू हो जाओ दोस्तों! 🤓🎬🎭

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

अनुष्का शर्मा को अपने घर में दिखा डायनासोर, वीडियो देख नहीं थमेगी हंसी

जब शादी में जाने के लिए फराह ने पहने थे डांसर के कपड़े, करण ने खोली पोल

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "सरजी आप क्यों नहीं दिख रहे मेरे चश्मे का नंबर बढ़ गया या आप ही नहीं दिख रहे हो." बता दें कि इस फोटो में सुष्मिता मुखर्जी, सतीष कौशिक, आलोक नाथ, शेखर सुमन जैसे तमाम कलाकार नजर आ रहे हैं. कई फैन्स ने अनुपम के इस टास्क को बखूबी पूरा किया है.

Advertisement
Advertisement