scorecardresearch
 

राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर फंसे अनुपम खेर, बोले- चैरिटी के लिए नहीं बनाई फिल्म

The Accidental Prime Minister अनुपम खेर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज के बाद से इस पर व‍िवाद शुरू हो गया है. ये मूवी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर बेस्ड है.

Advertisement
X
अनुपम खेर (फाइल फोटो)
अनुपम खेर (फाइल फोटो)

Advertisement

अनुपम खेर की हालिया फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विवादों का क्रेंद्र बन चुकी है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है. फिल्म मनमोहन सिंह के कार्यकाल को लेकर बनाई गई है. ट्रेलर में जो दिखा है उसके आधार पर यह नजर आता है कि संप्रग की पिछली सरकार तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार की कठपुतली थी. गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था.

इस बीच शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में फिल्म की पटकथा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अनुपम खेर असहज हो गए. एक्टर से पूछा गया कि ये फिल्म एक किताब पर बेस्ड है. लेकिन संजय बारू, प्रधानमंत्री कार्यालय में अक्टूबर 2005 तक ही थे. ट्रेलर में एक जगह राहुल गांधी ऑर्डिनेंस फाड़ते दिख रहे हैं. तो इसके अंदर कितना तथ्य है और कितना फिक्शन है. क्योंकि राहुल गांधी ने 2013 में ऑर्डिनेंस फाड़ा था?

Advertisement

जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा, ' आपने फाड़ते देखा था कि नहीं देखा था. ये हिस्ट्री है, जिसे आप सभी ने दिखाया था. आप लोगों ने उसे हाई स्पीड में फाड़ते हुए दिखाया था. आप लोगों को नहीं पता कि वो फिल्म में कैसे आया. फिल्म देखिए. ट्रेलर देखकर हम पिक्चर पर कॉमेंट नहीं कर सकते.'

View this post on Instagram

Here is a shorter version of the trailer of #TheAccidentalPrimeMinister. Enjoy.🙏👍😍 @tapmofficial #Releasing11thJan

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

'हम चैरिटी नहीं कर रहे हैं. हमने फिल्म बनाई है. हम चाहते हैं कि लोग फिल्म देखें. हम जब किसी को अपनी फोटो दिखाते हैं तो उसे हम अपनी बेस्ट तस्वीरें दिखाते हैं. हम 25 सेल्फी में से 1 ही अपलोड करते हैं. क्योंकि वो हमको अच्छी लगती है और हम चाहते हैं कि लोगों को वो पसंद आए. हम भी चाहते हैं कि लोग फिल्म देंखे और कहें वाह.'

अनुपम खेर बोले- कोई और देश होता तो ऑस्कर में जाती The Accidental Prime Minister

View this post on Instagram

He ruled the country... He wrote the book... #TheAccidentalPrimeMinister trailer out today! In Cinemas 11th January 2019.🙏😍 @IAmAkshaye @GutteVijay @mehtahansal @suzannenernert @mayankis @bohrabrosoffic1 @PenMovies @AahanaKumra @mathurarjun @ashokepandit #DivyaSeth

Advertisement

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

बता दें कि फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहाकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित बताई जा रही है. अक्षय खन्ना फिल्म में बारू का किरदार निभा रहे हैं. बारू की किताब जब आई थी उस वक्त काफी राजनीतिक विवाद देखने को मिले थे. वैसे, आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऐसा भी लग रहा है कि फिल्म में किताब के अलावा भी तमाम संदर्भ लिए गए हैं. हालांकि, ये कैसे, कितने और  किस तरह के संदर्भ हैं इसका खुलासा फिल्म रिलीज के बाद होगा.

View this post on Instagram

Dear @akshaye_khanna!! I know I will get many opportunities to thank you but today being the release of our trailer of #TheAccidentalPrimeMinister I want to say that you have been an amazing and most giving co actor. Your brilliance rubbed on me and it helped me bring out my best. You are an inspiration. See you at the trailer launch. Jai Ho. 🙏😍 @tapmofficial

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

Advertisement
Advertisement