scorecardresearch
 

First look: अनुपम खेर बनेंगे 'एक्सीडेंटल पीएम', MMS का निभाएंगे किरदार

अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़ी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग ऐंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर होगी.

Advertisement
X
पोस्टर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'
पोस्टर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पत्रकार संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे. अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी.

इस फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे हैं और सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं. हंसल मेहता के मुताबिक अभी तक उन्होंने फिल्म को लिखना भी शुरू नहीं किया है मगर जल्द वो इस फिल्म को लिखेंगे और तभी बाकी की कास्टिंग भी तय होगी. 

BJP की बंपर जीत पर अनुपम खेर ने कहा- देश को विकास पसंद है बकवास नहीं

निर्माता सुनील बोहरा के मुताबिक इस फिल्म का स्केल 1982 में बनी निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' के स्तर का होगा जिसमें बेन किंगस्ले गांधी के रोल में थे. मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए अनुपम खेर बेहद उत्साहित हैं.

सेना पर टिप्पणी कर घिरे दिग्विजय, अनुपम बोले- चर्चा में आने के लिए दिया बयान

Advertisement

आपको बता दें कि संजय बारू 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे. बारू ने अपनी किताब में दावा किया है कि मनमोहन सिंह के कामकाज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बार-बार हस्तक्षेप रहता था. हालांकि, इस किताब को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया था. लेकिन इस किताब से उस धारना को बल मिला कि मनमोहन सिंह एक 'खामोश' पीएम थे और उन्हें अपने बल पर दोनों कार्यकाल में फैसले लेने की आजादी नहीं थी.

Advertisement
Advertisement