आदित्य धर की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. हालांकि उरी के साथ ही रिलीज़ हुई अनुपम खेर की एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया है पर फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले अनुपम इस बात से बिल्कुल निराश नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के सहारे फिल्म उरी की तारीफ भी की है.
दरअसल ट्विटर पर एक शख़्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि अनुपम खेर की दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को विकी कौशल की उरी ने पछाड़ दिया है. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अनुपम खेर ने कहा तो क्या हुआ ? मैं इस बारे में बेहद खुश हूं. जोश ओवर बेहोश.
So what? I am so happy about it. Josh over behosh.:) https://t.co/PLvcsqbSqa
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 9, 2019
गौरतलब है कि दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को क्रिटिक्स का साथ नहीं मिला और फिल्म पर कांग्रेस के खिलाफ एक प्रोपैगेंडा फिल्म होने के आरोप झेलने पड़े. हालांकि आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में अनुपम ने भी क्रिटिक्स को जवाब दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था, आप कुछ भी कर लीजिए लेकिन कुछ लोग होंगे जो आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'भारत में आलोचना करना हमेशा से टाइम पास करने का जरिया रहा है. अब फिल्म की आलोचना भी भारतीयों के लिए सेल्फ एंटरटेनमेंट का ज़रिया बन चुका है.' अनुपम ने उन आरोपों पर भी जवाब दिया था जिनमें उनकी परफॉर्मेंस को पॉलिटिकल एजेंडा से प्रेरित बताया जा रहा था. अनुपम ने कहा था, 'मुझे लगता है कि कुछ क्रिटिक्स का मुझसे भी बड़े स्तर का पॉलिटिकल एजेंडा है. ऐसे कमेंट्स कोई मायने नहीं रखते हैं.'
View this post on Instagram