नामचीन एक्टर, एंकर और एक उम्दा इंसान अनुपम खेर बॉलीवुड के इतिहास में एक शानदार रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. अनुपम खेर शायद पहले ऐसे एक्टर होंगे, जिनकी लगातार पांच शुक्रवार तक नई फिल्म रिलीज होने जा रही है.
इस शुक्रवार को अनुपम खेर की रेखा के लीड रोल वाली फिल्म ‘सुपर नानी’ रिलीज हो रही है. और अगले हफ्ते 7 नवंबर को अक्षय कुमार और लीजा हेडन के अलावा तीन बुड्ढों को केंद्र में रखकर बनी फिल्म ‘द शौकींस’ आ रही है.
इस सिलसिले की शुरुआत हुई 10 अक्टूबर को. फिल्म रिलीज हुई ‘इक्कीस तोपों की सलामी’. इसमें दिव्येंदु शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा, अनुपम खेर के बेटे बने थे. ईमानदार बीएसी कर्मचारी का रोल किया था अनुपम खेर ने. उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेटे बाप को दाह संस्कार के दौरान 21 तोपों की सलामी दिलवाने की मुहिम में जुटे रहते हैं.
फिर 17 अक्टूबर को आई फिल्म ‘सोनाली केबल’. इसमें अनुपम खेर येन केन प्रकारेण अपनी बिजनेस सत्ता स्थापित करने को तत्पर एक गुजराती उद्योगपति के रोल में दिखाई देते हैं.
24 अक्टूबर को आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में अनुपम खेर शाहरुख खान के पिता के रोल में नजर आए. मनोहर नाम का ये किरदार अलमारियां बनाता है और एक लालची बिजनेसमैन के फेर में जेल की सलाखों के पीछे चला जाता है. उसका बेटा चार्ली बाप का बदला लेता है.