scorecardresearch
 

एक के बाद एक लगातार 5 शुक्रवार रिलीज होने जा रही हैं अनुपम खेर स्‍टारर फिल्‍में

नामचीन एक्टर, एंकर और एक उम्दा इंसान अनुपम खेर बॉलीवुड के इतिहास में एक शानदार रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. अनुपम खेर शायद पहले ऐसे एक्टर होंगे, जिनकी लगातार पांच शुक्रवार तक नई फिल्म रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
Actor Anupam kher
Actor Anupam kher

नामचीन एक्टर, एंकर और एक उम्दा इंसान अनुपम खेर बॉलीवुड के इतिहास में एक शानदार रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. अनुपम खेर शायद पहले ऐसे एक्टर होंगे, जिनकी लगातार पांच शुक्रवार तक नई फिल्म रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

इस शुक्रवार को अनुपम खेर की रेखा के लीड रोल वाली फिल्म ‘सुपर नानी’ रिलीज हो रही है. और अगले हफ्ते 7 नवंबर को अक्षय कुमार और लीजा हेडन के अलावा तीन बुड्ढों को केंद्र में रखकर बनी फिल्म ‘द शौकींस’ आ रही है.

इस सिलसिले की शुरुआत हुई 10 अक्टूबर को. फिल्म रिलीज हुई ‘इक्कीस तोपों की सलामी’. इसमें दिव्येंदु शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा, अनुपम खेर के बेटे बने थे. ईमानदार बीएसी कर्मचारी का रोल किया था अनुपम खेर ने. उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेटे बाप को दाह संस्कार के दौरान 21 तोपों की सलामी दिलवाने की मुहिम में जुटे रहते हैं.

फिर 17 अक्टूबर को आई फिल्म ‘सोनाली केबल’. इसमें अनुपम खेर येन केन प्रकारेण अपनी बिजनेस सत्ता स्थापित करने को तत्पर एक गुजराती उद्योगपति के रोल में दिखाई देते हैं.

Advertisement

24 अक्टूबर को आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में अनुपम खेर शाहरुख खान के पिता के रोल में नजर आए. मनोहर नाम का ये किरदार अलमारियां बनाता है और एक लालची बिजनेसमैन के फेर में जेल की सलाखों के पीछे चला जाता है. उसका बेटा चार्ली बाप का बदला लेता है.

Advertisement
Advertisement