बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चा स्कूल में हो रही प्रार्थना के दौरान हाथ जोड़ कर खड़ा हुआ है और उसने हाथों से एक लॉलीपॉप पकड़ा हुआ है. बच्चा आंखें मूंदे हुए है और प्रार्थना के बीच-बीच में लॉलीपॉप खाता जा रहा है. अनुपम खेर को भी ये वीडियो काफी पसंद आया है.
निहायत ही मासूमियत से भरा हुआ ये वीडियो अनुपम खेर ने शेयर करते हुए अपने दिल के ख्याल लिखे हैं. उन्होंने लिखा, "बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे, वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे." उन्होंने आगे लिखा, "भारत में कहीं स्कूल की सुबह की प्रार्थना के दौरान. बहुत प्यारा लग रहा है जिस तरह बच्चा प्रार्थना गा रहा है लेकिन उसी लगाव के साथ लॉलीपॉप भी चूसता जा रहा है."
सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जयाबिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे,
वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे।:)
A morning school prayer somewhere in India. Love the way this child is singing and sucking on the pacifier with the same intensity.😍 #innocenceofachild pic.twitter.com/7u6ojuaxHX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 24, 2020
अनुपम खेर के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को ढेरों लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है. तमाम लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई है. बता दें कि अनुपम खेर पिछले कुछ दिनों से नसीरुद्दीन शाह के साथ अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मालूम हो कि दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच CAA/NRC मामले में जुबानी जंग छिड़ गई है. जहां एक ओर नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर और उनकी बातों को जोकर कहा, वहीं दूसरी ओर अनुपम ने नसीरुद्दीन को फ्रस्ट्रेटेड इंसान बताया है.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
ए वेडनेस्डे में किया था साथ में काम
फिल्म ए वेडनेस्डे में जब दोनों अभिनेता एक दूसरे के आमने-सामने नजर आए थे, तो किसे पता था कि ये बहस पर्दे तक सीमित नहीं रहने वाली है, बल्कि इसका रुख तो पर्दे के बाहर सियासी मैदान तक चलेगा. दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों अभिनेता की बहस हुई है. इससे पहले भी कश्मीरी पंडित विस्थापन और बुलंदशहर हिंसा मामले में दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हो चुकी है.