अनुपम खेर ने हॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर रॉबर्ट डि नीरो को बर्थ डे विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अनुपम के साथ-साथ डि नीरो और हॉलीवुड के महान डायरेक्टर मार्टिन स्कोरसेसी को भी देखा जा सकता है. अनुपम और डि नीरो हॉलीवुड फिल्म सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में साथ काम कर चुके हैं.
अनुपम ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरे दोस्त और दुनिया के बेस्ट एक्टर रॉबर्ट डि नीरो को हैप्पी बर्थ डे. भगवान उन्हें दुनिया की सारी खुशियां और शांति दे. मेरे लिए ये गर्व और सम्मान की बात थी कि दो साल पहले मैं न्यूयॉर्क में आपके बर्थ डे सेलेब्रेशन्स का हिस्सा बन पाया था. जय हो.
View this post on Instagram
Advertisement
70 के दशक में कई क्लासिक फिल्मों में काम कर चुके हैं रॉबर्ट डि नीरो
गौरतलब है कि सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक साल 2012 में रिलीज हुई थी. ये कहानी एक टीचर के बारे में है जो मेंटल संस्थान से अपने पेरेंट्स के घर लौटता है और अपनी एक्स-वाइफ से सुलह करने की कोशिश करता हैं. हालांकि जेनिफर लॉरेन्स के आने से उसकी लाइफ और जटिल हो जाती है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने ब्रैडली कूपर के थेरेपिस्ट का रोल निभाया था.
बता दें कि सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक अनुपम खेर के करियर की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के अलावा वे मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस, बेंड इट लाइक बेकहम, लस्ट, कॉशन जैसी विदेशी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. रॉबर्ट डि नीरो की बात करें तो वे हॉलीवुड के सबसे महान एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. डि नीरो 77 साल के हो चुके हैं और वे टैक्सी ड्राइवर, गॉडफादर, रेजिंग बुल, मीन स्ट्रीट्स, गुडफेलाज जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं.