फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने निर्देशक नीरज पांडे की आगामी फिल्म 'एम.एस. धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. खेर हाल ही में अपने नाटक 'मेरा वो मतलब नहीं था' के लिए विश्व दौरे से वापस आए हैं.
धोनी की बॉयोपिक में खेर को धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभाते देखा जाएगा. अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'अपने पसंदीदा निर्देशक नीरज पांडे के साथ फिल्म 'एम.एस. धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' की शूटिंग के लिए कोलकाता से होकर खड़गपुर जा रहा हूं. मैं धोनी के पिता का किरदार निभा रहा हूं.'
As I travel to Kharagpur for d 1st day shoot of MS Dhoni- The Untold Story, let's do a brief Q&A. Pls use #AskAnupam. So start.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 27, 2015
इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भारत के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी एम.एस. धोनी का किरदार निभा रहे हैं.