Anupam Kher viral video द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की वजह से इस वक्त तमाम चर्चाओं का केंद्र बने अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक बुर्जुग और आत्मनिर्भर महिला का दिलचस्प वीडियो साझा किया है. ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रही महिला खजुराहो मध्य प्रदेश की है. अनुपम खेर ने लिखा, "मैं खजुराहो में हरबी देवी से मिला. वो 101 साल की हैं और खुश हैं. वो एक पुराने पेड़ के नीचे चाय बेचती हैं. वे उत्साह से भरी हुई हैं."
हरबी देवी को लेकर अनुपम ने बताया कि उनके साथ संक्षिप्त बातचीत आपके जीवन के समृद्ध कर सकती है. एक्टर ने महिला की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना भी की. अनुपम खेर का बातचीत का वीडियो 1 सेकेंड का है. यह ट्विटर पर वायरल हो गया है. 5 घंटे में इस वीडियो 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 15 हजार लागों ने इसे लाइक किया है.
I met Harbi Devi in Khajuraho. She is 101 years old & is happy. She sells tea under an old tree. She is delightfully free spirited. Her smile is infectious. A brief chat with her can enrich your life permanently. May God give her long and healthy life. 🙏🙏#JaiHo #HappyAttitude pic.twitter.com/GSWNfm1TsH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 31, 2018
मनमोहन सिंह के रोल में अनुपम
Ladies and Gentlemen!! Presenting the trailer of our highly anticipated film #TheAccidentalPrimeMinister. 🙏👇
The Accidental Prime Minister | Official Trailer | Releasing January 11 ... https://t.co/TUu4AsTgHM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2018
For all those asking who is actor Vipin Sharma portraying in #TheAccidentalPrimeMinister? Well !!! He is playing the role of Mr. #AhmedPatel.:) @TAPMofficial pic.twitter.com/wGbct5WzAh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 31, 2018
बताते चलें कि अनुपम खेर संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. अनुपम के लुक और अदायगी की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि फिल्म को लेकर राजनीतिक विवाद भी सामने आ रहे हैं. एक पक्ष कह रहा है जानबूझकर सोनिया गांधी और उनके परिवार की छवि को फिल्म के जरिए खराब किया जा रहा है. फिल्म में संजय बारू की भूमिका अक्षय खन्ना निभा रहे हैं.“Dr. Singh means business.” 30 million views and counting. Watch the trailer now https://t.co/0Bxh67piKr.
Coming to cinemas near you on January 11th. Jai Ho.🙏😍@TAPMofficial pic.twitter.com/heTmmJPsk4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 31, 2018