scorecardresearch
 

अब अनुपम खेर ने भी विवेक ओबेरॉय को लताड़ा, कहा- 'ये शर्मनाक है'

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ऐश्वर्या राय की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने और मजाक उड़ाने के लिए विवेक ओबेरॉय को लताड़ा है. हालांकि ऐश्वर्या राय का विवादित मीम ट्वीट करने के बाद जब विवेक ओबेरॉय की काफी निंदा हुई तो उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ऐश्वर्या राय की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने और मजाक उड़ाने के लिए विवेक ओबेरॉय को लताड़ा है. हालांकि ऐश्वर्या राय का विवादित मीम ट्वीट करने के बाद जब विवेक ओबेरॉय की काफी निंदा हुई तो उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली. अनुपम खेर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह बहुत शर्मनाक है. सिंपल सी बात है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था."

अनुपम खेर ने कहा, यह बिलकुल भी कूल नहीं है. अनुपम अपनी अपकमिंग फिल्म वन डे के ट्रेलर लॉन्च में बात कर रहे थे. उनकी को-स्टार ईशा गुप्ता भी अपने एक ट्वीट में विवेक के खिलाफ नजर आई थीं और शेयर किए गए मीम की निंदा भी की थी. उन्होंने कहा, "यह आपकी मानसिकता दिखाता है, खास तौर पर तब जब आप इसमें थोड़े से भी शामिल हुए हैं. यह बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है."

Advertisement

View this post on Instagram

A judge on the day of his retirement discovers that his judgment had gone wrong in a couple of cases. Does he take the law in his hand? You all will discover that on the 14th of June. But today I am looking forward to the trailer launch of #OneDay. Directed by #AshokNanda.🤓😎 #KumudMishra @egupta #RajeshSingh

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

ईशा ने कहा, "यह इस बात को दिखाता है कि उसका स्वभाव कैसा है. यह इस बात को परिलक्षित बिलकुल भी नहीं करता कि बाकी लोग कैसे हैं. यह पूरी तरह से शर्मनाक था." मालूम हो कि विवेक ओबेरॉय ने विवाद काफी ज्यादा बढ़ने के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया था. हालांकि पहले उन्होंने आज तक से खास बातचीत में कहा था कि यदि कोई मेरी गलती साबित कर ले तो मैं माफी मांग लूंगा.

क्या हुआ था?

सोमवार दोपहर विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर से एक मीम ट्वीट किया था. मीम में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन को दिखाया गया था. यह विवादित मीम देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया और इसके लिए विवेक ओबेरॉय को बेहिसाब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.  न सिर्फ आम लोगों बल्कि सेलेब्स ने भी विवेक को इस हरकत के लिए लताड़ा है.

Advertisement
Advertisement