इन दिनों अक्षय कुमार थाइलैंड में सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं. इस कॉप ड्रामा फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. बी टाउन में अक्षय और अनुपम खेर अच्छे दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अनुपम खेर स्कूटर पर बैठकर अक्षय से मिलने के लिए उनके होटल पहुंचे. इसका एक वीडियो भी अनुपम खेर में अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
अनुपम वीडियो में कह रहे हैं, ''मैं अपने दोस्त अक्षय कुमार से मिलने उसके होटल जा रहा हूं. पटाया में वे सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं. मेरा दोस्त मुझे स्कूटर पर लेकर जा रहा है और मुझे मजा आ रहा है. अगर इस समय मेरे बाल होते तो वो हवा से बातें कर रहे होते. मेरे सर पर टोपी और हेलमेट भी है." एक्टर ने कहा, ''अब आप सोच रहे हैं कि मैं ऐसे ही वीडियो बनाते अक्षय कुमार के कमरे तक जाऊंगा तो ऐसा नहीं होने वाला है दोस्तों, मैं यही उतरने वाला हूं.''
This is what I did last night in Pattaya, Thailand. Took a scooter taxi to meet my friend @akshaykumar . It was great fun and adventurous. Enjoy the ride with me.🙏😍 pic.twitter.com/PYWJOkW5U9
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 5, 2019
Trust you to do something so spontaneous my friend, took me completely by surprise and a very pleasant one 😁 Big hug https://t.co/ZH9drTtJWa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 6, 2019
अनुपम खेर के इस वीडियो पर अक्षय ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा, "आपने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया और यह काफी मजेदार रहा." सूर्यवंशी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार एक्शन करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अक्षय के हैरतअंगेज स्टंट्स देखने को भी मिलेंगे.
हाल ही में फिल्म के सेट से दो तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अक्षय बैंकॉक में स्पोर्ट्स बाइक चलाते नजर आए थे. दूसरी तस्वीर में वह हेलीकॉप्टर पर स्टंट करते हुए दिखे थे. अक्षय आखिरी बार केसरी फिल्म में नजर आए थे. वहीं, अनुपम खेर की बात करें तो वे पिछली बार द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में दिखे थे.