पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म The Accidental Prime Minister कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार तजुर्बेकार एक्टर अनुपम खेर प्ले कर रहे हैं. मूवी का एक छोटा सा वीडियो जारी किया गया है जिसमें मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के अंतिम दर्शन करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में से करीब 40 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें मनमोहन सिंह, नरसिम्हा राव की अंतिम यात्रा में शरीक हो रहे हैं और उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं. खुद अनुपम ने कैप्शन में लिखा है- ''पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी का निधन, मनमोहन सिंह के लिए एक बुरा दौर था. फिल्म The Accidental Prime Minister की रिलीज के सिर्फ 6 दिन शेष.''
Ex Prime Minister Narasimha Rao Ji’s death was one of the saddest days for #DrManmohanSingh.
Six days to go for the release of #TheAccidentalPrimeMinister.🙏 #11thJan #Worldwide @TAPMofficial pic.twitter.com/bBcyRCS4qx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 5, 2019
अनुपम खेर का कहना था कि मूवी का ट्रेलर ट्रेंड में है, लेकिन फैंस की शिकायत है कि ये You Tube पर नजर नहीं आ रहा है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ''डियर यूट्यूब, मुझे फोन और मैसेज आ रहे हैं कि देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर टाइप करने पर सर्च में कुछ नहीं दिख रहा है. हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया मदद करें.''Wishing you all a very #HappyNewYear along with Dulari. It is a separate issue that Mom is also saying, “मार पड़ेगी” to me on the 1st day of 2019. 😂🤣. But that is an expression of mother’s pure love. Have a great year my friends. Love and happiness always.🙏😍 #DulariRocks pic.twitter.com/MXCy87NHsW
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 31, 2018
Thank you members of the media in Delhi for your warmth during our interaction. It was a pleasure talking to you about our film #TheAccidentalPrimeMinister. Releasing on 11th Jan.🙏😍 pic.twitter.com/ymlTjqlUvE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 4, 2019
फिल्म पर काफी विवाद भी हो रहा है. इस विवाद को लेकर अनुपम खेर ने कहा, "यह कहना हास्यास्पद है कि लोगों ने संजय बारू की किताब के कारण एक राजनीतिक दल को चुना और सरकार में बदलाव हुआ. इसी तरह यह कहना भी बड़ी बचकानी बात है कि यह फिल्म इस साल चुनाव के नतीजे बदल देगी." बता दें कि फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. इसमें अक्षय खन्ना संजय बारू के रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में आहाना कुमरा और अर्जुन माथुर दिखाई देंगे.
Seven days to go for the #TheAccidentslPrimeMinister. Realeasing on 11th Jan worldwide. 🙏 @TAPMofficial pic.twitter.com/Kj6YUWtBQy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 4, 2019