सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर बैन के फैसले को लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाएं में जश्न का माहौल बन गया है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि सिलेब्रिटी भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहनीय कदम बता रहे हैं. पाकिस्तान से लेकर बॉलीवुड तक कई स्टार्स कोर्ट के इस फैसले से बेहद खुश हैं और अपने अपने अंदाज में इस खुशी को जाहिर कर रहे हैं. आइए जानें तीन तलाक को बैन करने के फैसले पर क्या कहना है फिल्म स्टार्स का:
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सलमा बोलीं इतिहास में आज के दिन को लिखा जाना चाहिए
बॉलीवुड फिल्म निकाह में लीड एक्ट्रेस का किरदार अदा करने वाली एक्टर नगमा आगा ने हिन्दुस्तान में तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने के फैसले को एक पॉजिटिव फैसला बताया. सलमा आगा बोलीं, ये बहुत ही पॉजिटिव फैसला है, इसका सारा क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है. इतिहास में आज के दिन को लिखा जाना चाहिए.' सलमा आगा ने आगे कहा कि ना सिर्फ तलाकशुदा औरत बल्कि उसकी पूरी जनरेशन को परेशानी उठानी पड़ती है. सलमा बोलीं, इस मसले को लेकर 6 महीने बाद जो भी कानून बने बेहद कड़ा कानून बने.
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म निकाह तीन तलाक पर बेस्ड फिल्म थी और इस फिल्म में इस बात से पर्दा उठाया गया था कि एक तलाकशुदा औरत जिंदगी में किन किन मुश्किलों का सामना करती है. यहां तक कि फिल्म का नाम भी तलाक तलाक तलाक था लेकिन बाद किन्ही कारणों से बदलकर इसका नाम निकाह रखा गया. इस फिल्म के बारे में सलमाल आगा ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म निकाह को तीन तलाक की प्रथा खत्म करने का क्रेडिट जाता है. उस दौरान हमने इस फिल्म को बनाने का रिस्क लिया था. सलमा अगा ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट दिया और कहा कि मैं बेहद खुश हूं और उनकी शुक्रगुजार हूं.' इस फैसले पर कुछ लोगों के विरोध पर एक्ट्रेस ने कहा, विरोध करने वाले लोग अपने किसी मकसद से इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. और कुरान में कहीं भी तीन तलाक के बारे में नहीं लिखा गया है.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी ट्रिपल तलाक के खिलाफ आए फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है कि भारत की प्रोग्रेस की तरफ एक अहम कदम है. फाइनली एक पुराने और बेकार ट्रेडिशन का खात्मा हुअा.
Congratulation on a progressive step ahead India.Finally we end this age old regressive tradition #TripleTalaqEnds 👏🏻👏🏻👏🏻
— bhumi pednekar (@psbhumi) August 22, 2017
अनुपम खेर- ये एक ऐतिहासिक फैसला है
उन्होंने ट्वीक कर इसकी सराहना की है. अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले एक्टर अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट में जेंडर इक्वेलिटी की मूहीम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव HeForShe पेज को भी टैग किया है. इसके इलावा अनुपम खेर ने इस फैसले को लेकर एक और मजेदार ट्वीट करते हुए कहा, 'कुछ फैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए. #TripleTalaq का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है, बस.'
कुछ फ़ैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। #TripleTalaq का फ़ैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है।बस।👍
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 22, 2017अनुपम खेर का 'राष्ट्रवादी इंटरव्यू'!
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शायरा बानो, आफरीं रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और अतिया साबरी की अपील के बाद शुरू हुई थी. सभी की ओर से तीन तलाक के अलावा निकाह, हलाला और बहुविवाह के मुद्दे पर याचिका दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि हम सिर्फ तीन तलाक पर फैसला सुनाएंगे. इस याचिका के बाद से ही देश में तीन तलाक को खत्म करने की मूहीम चल रही थी. इस मूहीम को लेकर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कहा था- 'एक रेवोल्यूशन छिड़ चुका है जहां महिलाएं आगे आ रही हैं, बढ़चढ़ कर जिम्मेदारी उठा रहीं हैं. तीन तलाक का काफी पेचीदा इश्यू है, मुझे लगता है कि मुस्लिम समुदाय को आगे आकर कोई फैसला लेना चाहिए, जो भी बदलाव आना है अगर वो मुस्लिम समुदाय के अंदर से आए तो बेहतर है.'
ना इस्लाम ना कुरान-कहीं नहीं है तीन तलाक का जिक्र
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बेहद खुश नजर आए. परेश रावल ने इस फैसले को लेकर कहा कि 'इस फैसले का तहदिल से स्वगत करते हैं क्योंकि हर मुस्लिम महिला अपना का एक अपना सम्मान है किसी जाती के कारण आपका सम्मान खत्म हो जाए ऐसा तो नहीं होना चाहिए ना और मैं ये बात सभी हिन्दुस्तानी महिलाओं के लिए बोल रहा हूं. और ना इस्लाम में ना कुरान में कहीं तीन तलाक के बारे में नहीं लिखा गया है इससे बावजूद ये हो रहा था बड़े ताज्जुब की बात है.'