scorecardresearch
 

कप‍िल देव के नए लुक पर बोले अनुपम- गंजो की महफ‍िल में आपका स्वागत

लगता है कप‍िल देव के गंजा होने से एक्टर अनुपम खेर को बहुत खुशी हुई है. उन्होंने ट्वीट कर कप‍िल का अपने क्लब में स्वागत किया है. देखें क्या कहा अनुपम ने.

Advertisement
X
अनुपम खेर, कप‍िल देव
अनुपम खेर, कप‍िल देव

Advertisement

एक्टर अनुपम खेर कभी-कभार अपने अंदर के बच्चे को दुनिया के सामने ले आते हैं. ऐसा नहीं कि वे बच्चा बन जाते हैं, पर जोक्स और मस्ती मजाक के जरिए उनके अंदर का बचपना नजर आता है. इस बार वे पूर्व क्रिकेटर कप‍िल देव के बाल्ड लुक को देखकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं. इसी खुशी में उन्होंने कप‍िल देव का अपने क्लब में अलग अंदाज में स्वागत किया है.

दरअसल, कप‍िल देव ने अपना सिर मुंडवा लिया है. उन्होंने इसकी फोटो शेयर की थी. इसी फोटो को देख अनुपम ने खुश होते हुए कप‍िल का अपने गैंग में स्वागत किया है. अनुपम ने ट्वीट किया- 'तो अब मेरे प्यारे दोस्त कप‍िल देव भी गंजे हो गए हैं, फैशनेबली शेव्ड भी कहा जा सकता है. मैंने हमेशा से कहा है कि इस दुनिया में दो तरह के आदमी होते हैं- गंजे और भव‍िष्य के गंजे. क्लब में आपका स्वागत है सर! गंजों की महफ‍िल में आपका बालों रहित स्वागत है.' उनके इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

पति से अलग हुईं सिंगर सुन‍िध‍ि चौहान, टूटा आठ साल पुराना रिश्ता

बलराज ने उड़ाया शहनाज-पारस का मजाक, कहा- बिग बॉस से अब तक लॉकडाउन में

यूजर्स ने किया ये कमेंट

कुछ यूजर्स ने अनुपम के इस ट्वीट पर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सर वो आपकी महफ‍िल में नहीं हैं क्योंकि उनके तो बाल आ जाएंगे कुछ दिनों में और आप के...?' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'किरण खेर जी को सैल्यूट, हर रात को 2 चांद देखती हैं फिर भी कन्फ्यूज नहीं होती कि असली कौन सा है और नकली कौन सा.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आप खुश तो बहुत होंगे.'

बता दें अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. यूं तो पॉलिट‍िकल मुद्दों पर वे अपनी राय रखते रहते हैं लेकिन इस तरह का मजाक भी अक्सर देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement