scorecardresearch
 

ICU में एडमिट प्रतिज्ञा फेम एक्टर अनुपम, लोगों से मांगी आर्थिक मदद

आजतक से खास बातचीत में अनुपम के भाई अनुराग श्याम ने बताया, "अनुपम को किडनी की प्रॉब्लम थी और पैसों की तंगी के कारण उन्होंने अपना इलाज भी नहीं करवाया.

Advertisement
X
अनुपम श्याम
अनुपम श्याम

Advertisement

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई अहम रोल कर चुके अनुपम श्याम की तबीयत हाल ही में अचानक बिगड़ गई और उनके परिवार वालों ने उन्हें मुंबई के गोरेगांव इलाके के लाइफलाइन अस्पताल में भरती करवाया. फिलहाल वो ICU में हैं और उनकी हालत नाजुक है.

आजतक से खास बातचीत में अनुपम के भाई अनुराग श्याम ने बताया, "अनुपम को किडनी की प्रॉब्लम थी और पैसों की तंगी के कारण उन्होंने अपना इलाज भी नहीं करवाया. क्योंकि उनके पास काफी समय से काम भी नहीं था. तो जैसे तैसे मैंने 10 दिन पहले से उनका डायलसिस करवाना शुरू किया. लेकिन कल रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और हमने उन्हें घर के पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. लेकिन उनकी तबियत फिलहाल ठीक नहीं है."

बता दें कि अनुपम के भाई अनुराग ने लोगों से आर्थिक मदद मांगी है, क्योंकि अनुपम श्याम के पास काफी समय से काम नहीं है जिस वजह से उन्हें पैसों की तंगी हो रही है. आपको बता दें की अनुपम श्याम को कई फिल्मों में काम कर चुके हैं इतना ही नहीं उन्हें सीरियल प्रतिज्ञा में बहुत पसंद किया गया था और हाल फिलहाल में वो छोटे पर्दे पर सीरियल डोली अरमानों की और कृष्णा चली लन्दन में भी दिख चुके है.

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने किया सोशल मीडिया से ब्रेक का ऐलान, लेकिन ये है बड़ा ट्विस्ट

सुशांत केस: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछताछ

लॉकडाउन में एक्टरों की हालत खराब

लॉकडाउन की वजह से कई सितारों को पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोई खुदखुशी कर रहा है तो कोई डिप्रेशन में चला जा रहा है. किसी के पास खुद के इलाज तक के लिए ही पैसे नहीं रहें हैं. अब देखते है की अनुपम श्याम के इलाज के लिए उनकी मदद को कितने लोग सामने आते है.

Live TV

Advertisement
Advertisement