scorecardresearch
 

जल्द आएगा सीरियल अनुपमा में ट्व‍िस्ट, शो में होगी इन तीन स्टार्स की एंट्री

सीरियल 'अनुपमा' ने आते के साथ ही सबके दिलों में अपनी जगह बना ली. 13 जुलाई 2020 को इस सीरियल का पहला एपिसोड आया और अब टीआरपी की रेस में अव्वल हो गया है.

Advertisement
X
अनुपमा
अनुपमा

Advertisement

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में बहुत जल्द आने वाला है ट्विस्ट, होने वाली है तीन नए किरदारों की एंट्री. इनके आते ही अनुपमा की जिंदगी और बदल जाएगी. ये हैं अनुपमा की समधन राखी और बहुएं किंजल और नंदिनी. सीरियल में राखी का किरदार तसनीम नेरुरकर, किंजल का किरदार निधि शाह और नंदिनी का किरदार अनघा भोंसले निभाएंगी. आज तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताया और साथ ही बताया सीरियल में आने वाले ट्विस्ट के बारे में.

अनुपमा की समधन राखी

तसनीम नेरुरकर ने 'कुसुम', ओरिजिनल 'कसौटी जिंदगी के', 'कुमकुम' और क्योंकि सास भी कभी बहु थी जैसे फेमस सीरियल्स में काम किया है. इस सीरियल से पहले वो 2018 में दास्तान-ए-मोहोब्बत सलीम-अनारकली में रुकैया के किरदार में नजर आ चुकी है. सीरियल 'अनुपमा' में वो किंजल की मां राखी के किरदार में नजर आएंगी. अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मेरी बेटी को अनुपमा अपनी बहू बनाना चाहती हैं. अनुपमा बहुत ही सिंपल है-सादी है जो मुझे बिलकुल नहीं पसंद है क्योंकि मैं हाई क्लास और एजुकेशन में यकीन करने वालों से हूं. ये डिफ्रेंस देखने को मिलेगा. अपने किरदार के बारे में ज्यादा तो रिवील नहीं करूंगी पर हां इतना जरूर कहूंगी क‍ि ये बहुत ही स्ट्रान्ग निगेटिव कैरेक्टर है और अनुपमा के किरदार के एकदम विपरीत है.

Advertisement

View this post on Instagram

Main #diet karoongi ...... kal se 😍😍😍😍 #irresistible #kulfi #anupamaa Ka #chatora #parivaar #starparivaar @starplus @rajan.shahi.543 @ketswalawalkar 10pm #monday to #saturday please do watch ❤️🙏🏻 #thuthu #jaimahakaal #jaimatadi

A post shared by Rups (@rupaliganguly) on

तसनीम राखी के किरदार से बेहद खुश हैं लेकिन सबसे ज्यादा खुशी उन्हें प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ काम करके मिल रही है. उन्होंने कहा, "सलीम-अनारकली के बाद ऑलमोस्ट मैं दो साल बाद वापस आई हूं. ऑनस्क्रीन और मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है की मैं राजन जी के साथ काम करना चाहती थी. मैंने उनके बारे में बहुत सुना था की वो कितने अच्छे इंसान हैं, कितने अच्छे डायरेक्टर हैं, कितना अच्छा उनका प्रोडक्शन हाउस है. ये मेरे दिमाग में हमेशा चलता रहता था की मुझे राजन जी के साथ काम करना है. अनुपमा ज्वाइन करके मेरा ये सपना पूरा हुआ है."

साथ ही उन्होंने इस सीरियल की लोकप्रियता के बारे में बताते हुए कहा कि,"हमारी जो इंडियन ऑडियंस है वो शो से रिलेट कर रही है. क्योंकि देखा जाए तो हर घर में एक अनुपमा है, हर 'मैं' एक अनुपमा है, हर घर में एक बहू अनुपमा है. घर चलाती है एक औरत वो अनुपमा है. एक औरत अपने आपको भूलकर दूसरों के लिए जीने लगती है, घर हो गया, बच्चा हो गया, पति हो गया, परिवार हो गया इन सबके लिए सोचने लगती है. यही वजह है क‍ि ये सीरियल पहले दिन से ही दर्शकों की रूह को छू गया है.

Advertisement

अनुपमा की पहली बहु किंजल

किंजल के किरदार में नजर आएंगी निधि शाह, जो इससे पहले सीरियल 'कार्तिक पूर्णिमा' में नजर आ चुकी हैं. किंजल राखी की बेटी है और वो अनुपमा के बड़े बेटे पार‍ितोष से प्यार करती है. अपने किरदार और कहानी के बारे में बताते हुए निधि ने कहा कि," किंजल जो है वो अमीर फैमिली से है. मेरी फैमिली का एजुकेशन बिजनेस है. बहुत हाई क्लास, रिच फैमिली, पहनावा एकदम अप टू डेट और नौकर चाकर आगे-पीछे घूमते हैं. मैं और परितोष एक दूसरे को डेट करते हैं. शादी की बात चलती है. मैं पर‍ितोष की मां के बारे में जानती हूं कि वो कैसे रहती हैं, लेकिन मेरी मां नहीं जानती. जब हम रिश्ते की बात करने पार‍ितोष के घर जाते हैं तो मेरी मां के दिमाग में सेकेंड थॉट आता क‍ि क्या मेरी बेटी की शादी इस घर में करानी चाहिए या नहीं. अभी तक तो मेरा किरदार पॉजिटिव है. वो अनुपमा से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड है. आगे चलकर मेरे किरदार में ऊपर-नीचे हो सकता है, निगेटिव हो सकता है या ग्रे हो सकता है. क्योंकि काव्या का जो किरदार है वो अनुपमा को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है तो हो सकता है आगे चलकर वो किंजल को इन्फ्लुएंस कर दे."

Advertisement

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि,"शुरू शुरू में मैं बहुत कंफ्यूज थी क्योंकि इससे पहले मैंने जो भी किरदार निभाए हैं वो पैरेलेल लीड थे. चाहे वो कार्तिक पूर्णिमा हो या तू आशिकी हो. लेकिन जब मुझे कॉल आया और मैंने ऑडिशन दिया तो उन्हें मेरा ऑडिशन बहुत पसंद आया. फिर मैंने शो के बारे में जाना और जब मैंने दो चार एपिसोड देखे तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई. ये शो इतना ब्यूटीफुल है, इसमें इतना इमोशन है तो मुझे लगा की मुझे इस सीरियल का हिस्सा होना ही चाहिए. एक तो ये राजन शाही का प्रोडक्शन है जो टीवी इंडस्ट्री में अच्छे प्रोडक्शन हाउस में से एक है. मुझे चार दिन हो गए शूट करके, मैं बता नहीं सकती की मुझे कितनी खुशी है इस शो में आकर. प्लस यहां पर सेफ्टी और सिक्योरिटी बहुत टाइट है. हर दिन टेम्प्रेचर चेकिंग होती है, हर दूसरे दिन ब्लड टेस्ट होता. मुझे यहां घर जैसी सेफ्टी फील होती है.''

सुशांत का परिवार कर रहा पैसों पर फोकस, गुम हो गया नेपोटिज्म मुद्दा: कंगना रनौत

अनुपमा की दूसरी बहू नंदिनी

नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी अनघा भोंसले, जिन्होंने इससे पहले सीरियल 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' में श्रद्धा का किरदार निभाया है. सीरियल 'अनुपमा' में नंदिनी की जोड़ी जमेगी अनुपमा के दूसरे बेटे समर के साथ जिसे अभिनेता पारस कलनावत निभा रहे हैं. अपने किरदार के बारे में बताते हुए अनघा ने कहा कि,''नंदिनी जो है वो थोड़ी मॉडर्न है, मैच्योर्ड है. प्रैक्टिकल है. मतलब उसके दिल में जो है वो सामने बोलेगी. मुझे तो बहुत मजा आएगा ये कैरेक्टर प्ले करके, थोड़ा अलग है मेरे पिछले किरदार से. इनफैक्ट जो निधि है, वो हमेशा अनुपमा को सपोर्ट करते हुए नजर आएगी. मतलब इसमें सास बहु का ड्रामा तो होगा, लेकिन जो निधि है वो अनुपमा को समझेगी, उसका साथ देगी. मेरा इंट्रोडक्शन सीन बहुत ही मजेदार है. आप लोगों को बहुत मजा आएगा देखकर."

Advertisement

View this post on Instagram

“Happiness often sneaks in through a door you didn’t know you left open “ #alwaysstayhappy #findyourtruehappiness

A post shared by अनघा अरविंद भोसले (@anagha_bhosale) on

अनघा ने इस सीरियल को शुरुआत से ही फॉलो किया है. उन्होंने बताया की वो अपने घर पुणे में थीं जब यह सीरियल ऑन एयर हुआ और तबसे ही वो हर एपिसोड देख रही है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उन्हें अनुपमा का किरदार बेहद पसंद आया है और वो अनुपमा से प्यार करने लगी हैं. उन्होंने कहा, "अनुपमा का किरदार मुझे बहुत अच्छा लगा. रुपाली मैडम ने इस किरदार को बहुत ही अच्छे से प्ले किया है, बहुत एफर्टलेस्ली प्ले किया है. मुझे बहुत खुशी है मेरी सीरियल अनुपमा में एंट्री हो रही है. इस लॉकडाउन में मैं मेरे होम टाउन में थी और मैंने अपना ऑडिशन रिकॉर्ड करके भेजा था. मेरा ऑडिशन राजन सर को पसंद आया और पूरी टीम ने पसंद किया. मैं सच में बहुत-बहुत खुश हूं."

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार

सीरियल 'अनुपमा' ने आते के साथ ही सबके दिलों में अपनी जगह बना ली. 13 जुलाई 2020 को इस सीरियल का पहला एपिसोड आया और अब टीआरपी की रेस में अव्वल हो गया है. कहानी की शुरुआत हुई थी अनुपमा और उसके परिवार से जहां उसके सास-ससुर हैं, पति वनराज शाह और तीन बच्चे पार‍ितोष, समर और पाखी हैं. वो अपने परिवार से बेहद प्यार करती है. उनकी खुशी के लिए वो अपनी खुशी भी भूल चुकी है.

Advertisement
Advertisement