scorecardresearch
 

अयोध्या पहुंचीं अनुराधा पौडवाल, कहा- जल्द बने प्रभु राम का भव्य मंदिर

अनुराधा ने कहा कि भगवान राम मामूली नहीं हैं, वो हमारे देश के आदर्श हैं. राम का आदर सारा देश करता है.

Advertisement
X
अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल

Advertisement

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भगवान श्रीराम का मंदिर बनाने के समर्थन में हैं. उन्होंने विवादित ढांचे पर मस्जिद बनाए जाने या कोई बीच का रास्ता निकाले जाने की बजाए सीधे तौर पर मंदिर बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है. बुधवार को अनुराधा अयोध्या पहुंची थीं जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं प्रबल इच्छा के साथ अयोध्या आई हूं और यहां जल्द प्रभु राम का भव्य मंदिर बनना शुरू हो.

अनुराधा ने कहा कि भगवान राम मामूली नहीं हैं, वो हमारे देश के आदर्श हैं. राम का आदर सारा देश करता है. उन्होंने पुराना वक्त याद करते हुए कहा कि हमें याद है, जब रामायण टीवी सीरियल प्रसारित होता था तो बाजार और सड़कें सूनी हो जाती थीं. सब अपने घरों मे रामायण देखने बैठ जाते थे. उन्होंने कहा कि प्रभु राम के प्रति सारा देश श्रद्धा व आदर का भाव रखता है.

Advertisement

बता दें कि अयोध्या विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. इस मामले में महीने भर से ज्यादा की सुनवाई हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट हिन्दू और मुस्लिम पक्षकारों की दलील सुन चुका है. उधर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने हाल ही में बयान दिया कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के एक बड़े वर्ग को भी इसकी अनुभूति हो गई है.

View this post on Instagram

An absolute pleasure meeting the Hon'ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath Ji. Had an enlightening chat with him.🙏🙏

A post shared by Anuradha Paudwal (@anuradhapaudwalonline) on

View this post on Instagram

Had the utmost pleasure of being in the presence of Morari Bapuji at Simariya Ghat. Being in such close proximity with him is an experience which words fail to explain. A wonderful time spent full of spirituality and fellowship.

A post shared by Anuradha Paudwal (@anuradhapaudwalonline) on

उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लिए अच्छा होता कि कोर्ट से मामले पर हार जीत का फैसला आने से पहले अयोध्या के महत्व और सांस्कृतिक विरासत को समझते हुए वे इस स्थान से अपने दावे को छोड़ देते.

Advertisement
Advertisement