scorecardresearch
 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म लूडो, शेयर किया लुक

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म लूडो का एक सीन शेयर करते हुए राजकुमार ने ये ऐलान किया है. मोशन फोटो में आप राजकुमार को अलग ही लुक में देख सकते हैं. उनका लुक एक टपोरी आदमी जैसा लग रहा है. उनके साथ फातिमा सना शेख हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव और फातिमा साना शेख
राजकुमार राव और फातिमा साना शेख

Advertisement

बुधवार को बॉलीवुड के कई स्टार्स जैसे राजकुमार राव, काजोल, जाह्नवी कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अन्य ने नेटफ्लिक्स को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. सभी ने अपनी-अपनी वीडियोज शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स से सवाल किया था कि वो कब तक सबकुछ छुपाकर रखेगा. इसके साथ ही उन्होंने #ComeOnNetflix का इस्तेमाल भी किया था. इससे फैन्स को समझ आ गया था कि इन स्टार्स से जुड़ी फिल्मों का ऐलान नेटफ्लिक्स कर सकता है और अब ऐसा हो गया है.

नेटफ्लिक्स पर आएगी लूडो

राजकुमार राव और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म लूडो नेटफ्लिक्स पर आएगी. इस बात का ऐलान खुद राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया. अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म लूडो का एक सीन शेयर करते हुए राजकुमार ने ये ऐलान किया है. इस मोशन फोटो में आप राजकुमार को अलग ही लुक में देख सकते हैं. उनका लुक एक टपोरी आदमी जैसा लग रहा है. उनके साथ फातिमा सना शेख हैं, जिन्होंने बहुत खूबसूरत रेड ड्रेस पहनी है और उनकी गोद में एक बच्चा है. इनके साथ कुछ और लोग भी हैं.

Advertisement

इस सीन को शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा- देखिए 4 खिलाड़ियों को अपनी किस्मत को एक ऐसे गेम में आजमाते हुए जहां कुछ भी संयोग नहीं है और सबकुछ प्लान किया हुआ है. लूडो जल्द नेटफ्लिक्स पर.

View this post on Instagram

Watch four players take fate into their own hands in a high stakes game where nothing is a coincidence and everything is planned @anuragbasuofficial @bachchan @fatimasanashaikh @adityaroykapur @sanyamalhotra_ @pearlemaany @pankajtripathi @rohitsaraf10 @ashanegi @bhushankumar @tanibasu @tseries.official @anuragbasuproductions 🎲🎲🎲🎲#Ludo Coming soon on @netflix_in

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के कांवड़ गीत कैलाशी ने मचाया धमाल, मिले इतने व्यूज

कैंसर से जंग हार चुकीं दिव्या से साहिल की आखिरी बातचीत- भैया मुझसे नहीं होगा

बता दें कि डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म लूडो में राजकुमार राव और फातिमा सना शेख के साथ अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, पकज त्रिपाठी, रोहित सराफ और टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement