scorecardresearch
 

दोबारा होगी रणबीर के 'जग्‍गा जासूस' की शूटिंग

अनुराग बासु की फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' के कुछ सीन्स फिर से शूट किए जाएंगे. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साथ में नजर आएंगे.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

अनुराग बासु की फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' के कुछ सीन्स फिर से शूट किए जाएंगे. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साथ में नजर आएंगे.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो रणबीर और कटरीना के साथ अनुराग ने 20 दिन की शूटिंग कर ली थी, लेकिन उन्‍हें वह शूटिंग उतनी अच्‍छी नहीं लगी. खबर है कि अनुराग बासु मानते हैं कि बर्फी के बाद रणबीर और उनकी टीम से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं और वह उस उम्‍मीद पर खरा उतरना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने कुछ सीन्स दोबारा शूट करने का मन बनाया है. जग्गा जासूस एक म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें करीब 20 गाने होंगे.

रणबीर कपूर को इस फिल्‍म के लिए बहुत पसीना भी बहाना पड़ रहा है, क्‍योंकि 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' के स्‍ट्रीट फाइटर से उन्‍हें 18 साल के लड़के के किरदार में खुद को ढालना होगा. फिल्‍म में रणबीर के पिता के किरदार में गोविंदा होंगे. फिल्‍म मई 2015 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement