scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप से रिश्तों पर बोलीं कल्कि, 'हम अच्छे दोस्त'

फिल्म अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप से रिश्तों के बारे में कहा कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. कल्कि ने जोया अख्तर को भी अपने अच्छे दोस्तों में शुमार किया.

Advertisement
X
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन

फिल्म अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप से रिश्तों के बारे में कहा कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. कल्कि ने जोया अख्तर को भी अपने अच्छे दोस्तों में शुमार किया.

Advertisement

कल्कि का हाल ही में मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप से अलगाव हुआ है. दोनों ने शादी की थी लेकिन आपसी मनमुटाव की वजह से दोनों ने रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा. कल्कि इन दिनों ज़्यादा से ज्यादा समय थिएटर करने में लगाती हैं और खाली वक्त अपने भाई और मां के साथ बिताती हैं.

कल्कि अब और किसी भी रिश्ते के लिये तैयार नहीं हैं लेकिन जब भी सलाह की जरूरत होती है. वो अनुराग से बात कर लेती हैं. कल्कि फिल्म 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा' और 'ये जवानी है दीवानी' में अहम किरदारों में दिखी थीं. कल्कि अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में प्रमुख भूमिका में हैं. कल्कि आने वाले दिनों में नसीरूद्दीन शाह और जोया अख्तर के साथ भी नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement