scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन की फिल्म में होगा अनुराग कश्यप का कैमियो रोल? डायरेक्टर ने बताया

एक बार फिर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की जोड़ी किसी फिल्म में साथ काम करती नजर आएगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अनुराग कश्यप एक कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म बोले चूड़ियां को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी चैंलेंजिंग रोल्स कर रहे हैं. मंटो और राज ठाकरे के रोल में उन्होंने कैरेक्टर्स को जिया. उनके दोनों रोल्स काफी पसंद किए गए. बोले चूड़ियां में एक बार फिर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की जोड़ी देखने को मिलेगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अनुराग कश्यप का केमियो रोल हो सकता है.

मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा- ''हां, मैं फिल्म कर रहा हूं, पर मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता है. मैंने फिल्म में काम करने के लिए इसलिए हामी भर दी क्योंकि नवाज ने पहली बार मुझसे किसी फिल्म में काम करने को कहा है और मैं नवाज पर भरोसा करता हूं.'' हालांकि अभी अनुराग ने इस फिल्म के लिए डेट्स फाइनेलाइज नहीं की है. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की जोड़ी ने साल 2012-13 में गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज के जरिए कमाल की परफार्मेंस की थी. फिल्म को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं मगर फिल्म के डॉयलाग्स आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#Nantes

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

दोनों कलाकारों ने सबसे पहले साल 1999 में स्कूल फिल्म में साथ काम किया था. ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म थी. इसके अलावा दोनों ब्लैक फ्राइडे और रमन राघव 2.0 में साथ काम करते नजर आए थे. अनुराग की फिल्म मुक्केबाज के सॉन्ग मुश्किल है अपना मेल प्रिए में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे. अब दोनों बोले चूड़ियां फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में पहले लीड रोल में मौनी रॉय नजर आने वाली थीं. मगर किसी बात के चलते वे फिल्म से बाहर हो गईं. बोले चूड़ियां का निर्देशन शम्स सिद्दीकी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement