विजुअल इफेक्ट्स की दिग्गज मानी जाने वाली फिल्म 'डॉन ऑफ द प्लेनेट ऑफ ऐप्स', जिसके 3 डी सीक्वल का काफी लंबे समय से इंतजार था. पिछले शुक्रवार यह फिल्म रिलीज हो गई.
सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही इसने 8.9 करोड़ की ओपनिंग कर डाली. ये फिल्म सिर्फ आलोचनाओं और फैन्स के बीच ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी काफी लोकप्रिय रही है. अनुराग कश्यप ने कहा कि मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई. इस साल गर्मियों की ये मेरे लिए बेस्ट फिल्म है. अर्जुन ने भी ट्विटर पर फिल्म के एक्टर को टैग करते हुए सबकी परफार्मेंस और फिल्म की कहानी की तारीफ की.
दुनियाभर में इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. इस फिल्म ने ओवरसीज में वीकएंड पर 70 मिलियन से ज्यादा कमाई की हैं.
माना जा रहा है कि स्पेशल इफेक्ट्स में ये फिल्म ऑस्कर बटोर कर ला सकती है.