पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट ' के बॉक्स ऑफिस पर पिट जाने के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर कहा 'मैं फिर आऊंगा.'
Its time to close the book and move on. its been a journey, as if one life is over with Bombay Velvet. a lot of people...
Posted by Anurag Kashyap on Sunday, May 17, 2015
और इसके बाद निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अनुराग के ऊपर तंज शुरू कर दिए. रामगोपाल कहते हैं कि दर्शकों द्वारा नकारी गई फिल्म के साथ एक डायरेक्टर का खड़े रहना बिल्कुल उसी तरह है जैसे एक लड़की से कहना कि मैं खुद से बहुत प्यार करता हूं, तुम मुझे प्यार करो या नहीं, इसकी मुझे कोई परवाह नहीं.'
इसका जवाब देते हुए अनुराग ने कहा - 'सर मैं आपको बहुत प्यार करता हूं, अब मद्य पान को अलग रखकर सो जाइए.'
A director standing by his film rejected by the audience is like him telling a girl "I love myself and I don't care if you don't love me"
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 17, 2015
फिर रामगोपाल ने कहा की मैंने मद्यपान छोड़ दिया है और मुझे पुरुषों को किस करना नापसंद है, लेकिन आई लव यू टू. There's a very thin line between confidence and arrogance and only Velvets and AAGS can show the difference
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 15, 2015